Mahabharat: आखिर क्यों युद्ध के समाप्त होते ही धूं-धूं कर जल उठा अर्जुन का रथ, जानें ये बड़ी वजह

सोशल: महाभारत की कथा तो हम सभी ने सुनी है लेकिन महाभारत के सीरियल से लेकर कथा में कभी-कभी कुछ बातें ऐसी भी होती हैं जो एक रहस्य की तरह छुपी होती हैं. उन रहस्यों का पता तभी चल पाता है जब हम उनके इतिहास में गहराई से उतरते हैं. महाभारत का युद्ध केवल धर्म के लिए लड़ा गया था. जब कौरवों की इच्छाएं बढ़ने लगी और उनका लालच चर्म सीमा पर था तब राजा धृतराष्ट्र पुत्र मोह में इस कदर डूब गए कि उन्हें सही और गलत का ज्ञान ही नहीं रहा. जब द्रोपदी का चीर हरण हो रहा था और दरबार में सब सिर झुकाए बैठे शर्मसार कर देने वाली घटना के साक्षी बन रहे थे तब धृतराष्ट्र के पुत्र विकर्ण ने इसका विरोध किया. महाभारत में विदुर और विकर्ण दो ऐसे पात्र हैं जिन्होंने महाभारत के युद्ध को विनाशकारी बताया था. इसके बाद भी धृतराष्ट्र पुत्र मोह में फंसे रहे और महाभारत के युद्ध का कारण बनें.


HK Prints Lord Shree Krishna with Arjun Mahabharat Religious ...

18 दिनों तक चला महाभारत का युद्ध-


दुर्योधन कौरवों की सेना प्रतिनिधित्व कर रहा था. कौरवों की तरफ से भीष्म पितामह, द्रोणाचार्य और कर्ण जैसे महारथी थे. कौरवों को इन महारथियों का साथ मिलने से लग रहा था कि युद्ध में विजय प्राप्त करने से उन्हें कोई रोक नहीं सकता है. इतनी विशाल सेना और इतने शक्तिशाली यौद्धाओं के सामने पांडवों कहीं भी नहीं टिक पाएंगे. लेकिन पांडवों के साथ स्वयं भगवान श्री कृष्ण थे.


योद्धा अर्जुन के रथ पर भगवान श्रीकृष्ण के साथ हनुमान जी और शेषनाग भी सवार थे. भगवान श्रीकृष्ण जानते थे कि युद्ध भंयकर होगा. इसलिए उन्होंने आरंभ में ही अर्जुन से कहा कि हनुमानजी से रथ के ऊपर ध्वज के साथ विराजमान होने की प्रार्थना करो. अर्जुन ने भगवान की बात मानते हुए हनुमान जी से आग्रह किया और वे तैयार हो गए. इस तरह से हनुमान जी अर्जुन के रथ पर सवार हुए.


शेषनाग ने जकड़े थे रथ के पहिए-


महाभारत के युद्ध में एक से एक भंयकर अस्त्र-शस्त्रों का प्रयोग किया गया. इस बात को भी भगवान श्रीकृष्ण जानते थे. इसलिए शेषनाग ने अर्जुन के रथ के पहियों को इस तरह से जकड़ कर रखा था कि शक्तिशाली से शक्तिशाली शस्त्र का भी कोई प्रभाव न पड़े.


Arjun: The Warrior Prince : Programata : Movies : Plovdiv

युद्ध समाप्त होते हैं जल गया रथ-


युद्ध जब समाप्त हुआ तो अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्ण से कहा कि भगवान आप पहले उतरें. इस पर श्रीकृष्ण ने कहा कि नहीं अर्जुन पहले आप उतरें. अर्जुन को ये बात समझ नहीं आई लेकिन प्रभु के कहने पर वे पहले उतर गए. इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण रथ से उतरे. उनके उतरते ही हनुमान जी और शेषनाग भी अदृश्य हो गए. इन सभी के उतरते ही रथ में आग लग गई और कुछ पलों में ही जलकर राख हो गया.


जैसे ही रथ जलकर ख़ाक हुआ यह देख अर्जुन हैरान रह गए और पूछा कि प्रभु ये क्या है. तब श्रीकृष्ण ने इसका राज बताया. भगवान ने कहा कि अर्जुन ये रथ तो कब का समाप्त हो चुका है. भीष्म पितामह, आचार्य द्रोणाचार्य और कर्ण के प्रहारों से यह रथ समाप्त हो चुका था. चूंकि इस रथ पर हनुमानजी, शेषनाग और मैं स्वयं इसका सारथी था. जिसके कारण यह रथ सिर्फ संकल्प से चल रहा था. इस रथ का अब कार्य पूर्ण हो चुका है. इसीलिए मेरे उतरते ही यह रथ भस्म हो गया. इसके बाद अर्जुन ने हाथ जोड़कर उनका आभार व्यक्त किया.


Also Read : तो इसलिए जुए में कभी नहीं हारते थे शकुनी मामा, जानें उनके पासों का रहस्य


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )