Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने सपा को घेरा, कहा- ‘सूअरों को गंदगी, गिद्धों को लाशें, जिसने जो तलाशा, वही मिला’

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जो भी गया, उसे वही मिला जो उसने तलाशा था। गिद्धों को लाशें, सुअरों को गंदगी, और संवेदनशील लोगों को रिश्तों की सुंदरता मिली। वहीं, आस्थावान श्रद्धालुओं को पुण्य, सज्जनों को सज्जनता, अमीरों को धंधा और गरीबों को रोजगार मिला। सीएम योगी ने इसे महाकुंभ की विविधता और अद्वितीयता बताया, जिसमें हर व्यक्ति को अपनी दृष्टि और आवश्यकता के अनुसार अनुभव हुआ।

सीएम योगी का सपा पर तंज

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं द्वारा महाकुंभ पर की जा रही टिप्पणियों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सपा के लोग महाकुंभ की तारीफ करने के बजाय हमेशा उसे लेकर आलोचना करते रहते हैं। योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का नाम लेते हुए कहा कि इन लोगों को केवल विरोध करना है। उन्होंने यह भी कहा कि 2013 में सपा के मुख्यमंत्री (अखिलेश यादव) को कुंभ की समीक्षा करने का भी समय नहीं मिला था। उस समय अव्यवस्थाएं थीं, प्रदूषण था और पानी तक स्नान के लिए उपयुक्त नहीं था।

Also Read -सीएम ने की समाजवादी पार्टी की खिंचाई, बोले – समाजवादी से सनातनी हो गए हैं नेता प्रतिपक्ष

महाकुंभ की व्यवस्था पर योगी का बचाव

सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा ने महाकुंभ की व्यवस्था में वैश्विक स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने बताया कि इस बार 63 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ का हिस्सा बने हैं, और महाशिवरात्रि तक यह संख्या 65 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और कई अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों ने भी महाकुंभ में स्नान किया है और व्यवस्थाओं की सराहना की है।

सपा के कुंभ प्रभारी पर योगी का हमला

सीएम योगी ने सपा के कुंभ प्रभारी की नियुक्ति पर भी तंज किया और कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में कुंभ की समीक्षा करने का समय तक नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि 2013 में एक गैर-सनातनी को कुंभ का प्रभारी बना दिया गया था, जिसकी वजह से उस समय की व्यवस्थाएं पूरी तरह से अव्यवस्थित थीं।

Also Read -Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 बना भारत का सबसे बड़ा आर्थिक आयोजन, स्थानीय व्यापार को भारी बढ़ावा

विदेशी प्रतिनिधियों की महाकुंभ में सराहना

इस बार महाकुंभ में 74 देशों के हेड ऑफ मिशन भी पहुंचे और उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की तारीफ की है। सीएम योगी ने कहा कि यह दिखाता है कि महाकुंभ में कोई कमी नहीं है और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक शानदार आयोजन साबित हुआ है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं