Mahakumbh 2025: महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु जान लें नया ट्रैफ़िक नियम, यहाँ करें गाड़ी पार्क

महाकुंभ (Mahakumbh) के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे शनिवार और रविवार को शहर में भारी ट्रैफिक जाम हुआ। इसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब पूरे महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। बता दे कि,श्रद्धालु अब वाहनों को शहर और मेला क्षेत्र के बाहर designated पार्किंग स्थानों पर खड़ा करेंगे और फिर शटल बसों के माध्यम से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

बाहर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग:
जौनपुर:

जौनपुर से श्रद्धालु सहसों से गारापुर होते हुए चीनी मिल पार्किंग झूंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारापुर रोड पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

वाराणसी:

वाराणसी से श्रद्धालु कनिहार रेलवे अंडर ब्रीज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, और कान्हा मोटर्स पार्किंग में पार्क कर सकते हैं।

कानपुर, लखनऊ, और प्रतापगढ़:

कानपुर, लखनऊ, और प्रतापगढ़ से श्रद्धालु नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्स लेन होते हुए बेली कछार व बेला कछार एक या दो पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे।

रीवा मार्ग:

रीवा मार्ग से श्रद्धालु नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करेंगे।

मिर्जापुर मार्ग :

मिर्जापुर मार्ग से श्रद्धालु देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक पार्किंग तक अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।

कौशाम्बी मार्ग:

कौशाम्बी मार्ग से आम लोग नेहरू पार्क और एयरफोर्स मैदान पार्किंग में अपने वाहन खड़ा कर सकेंगे।

Also Read – Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगी भयंकर आग, गैस सिलेंडरों में विस्फोट से अफरातफरी, मौके पर फायर ब्रिगेड

शहर के भीतर के वाहनों के लिए पार्किंग
मेला क्षेत्र:

मेला क्षेत्र में शहरी लोग हेलिपैड पार्किंग, 17 नंबर पार्किंग और काली एक्सटेंशन पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।

पुराने शहर:

पुराने शहर से श्रद्धालु ECC डिग्री कॉलेज पार्किंग और जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में अपने वाहन पार्क करेंगे।

MG रोड:

MG रोड से श्रद्धालु सीएमपी डिग्री कॉलेज और केपी ग्राउंड में पार्किंग करेंगे।

शहरी क्षेत्र:

शहरी क्षेत्र से लोग कर्नलगंज इंटर कॉलेज और मुस्लिम हॉस्टल ग्राउंड में पार्क कर सकेंगे।

हासिमपुर बक्शी बांध:

हासिमपुर बक्शी बांध से श्रद्धालु बघाड़ा पार्किंग, आईईआरटी पार्किंग में अपने वाहन खड़ा कर सकेंगे।

शिवकुटी:

शिवकुटी से श्रद्धालु अपट्रॉन चौराहा होते हुए गंगेश्वर महादेव पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

वीवी मजार:
वीवी के मजार से श्रद्धालु आईईआरटी रेलवे ओवर ब्रिज से बघाड़ा पार्किंग और आईईआरटी पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकते हैं।
बालसन चौराहे:

बालसन चौराहे से श्रद्धालु हासिमपुर पुल से बक्शी बांध होते हुए बघाड़ा पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

शटल बस सेवा:

शटल बस सेवा सरस्वती पार्किंग, नेहरू पार्किंग, वेला और बेली कछार से शटल बसों का संचालन मेला क्षेत्र के लिए किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)