प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के प्रथम अमृत स्नान के अवसर पर, पौष पूर्णिमा को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) ने लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष से अमृत स्नान की निगरानी की।
24×7 की जा रही निगरानी
पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर विस्तार में स्थापित इस नियंत्रण कक्ष से 24×7 महाकुंभ की पल-पल की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुए महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं।
इस अमृत स्नान के दौरान, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए। पुलिस महानिदेशक ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे।
महाकुंभ 2025 में अमृत स्नान का यह प्रथम अवसर लाखों श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है, जिसमें सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय रूप से जुटा हुआ है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )