महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के दौरान श्रद्धालुओं के लिए राहतभरी खबर आई है। 45 दिनों तक रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल और अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल पर श्रद्धालुओं के वाहनों से टोल-टैक्स (Toll Tax) नहीं वसूला जाएगा।
निजी वाहनों के लिए छूट
महाकुंभ में निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं को टोल-टैक्स में पूरी छूट दी जाएगी। यह छूट कार, जीप और अन्य निजी वाहनों पर लागू होगी, चाहे वे व्यावसायिक पंजीयन के तहत ही क्यों न हो। यह छूट पूरे महाकुंभ की अवधि तक जारी रहेगी।
भारी वाहनों पर जारी रहेगा टोल टैक्स
हालांकि, यह छूट केवल निजी वाहनों के लिए है। ऐसे भारी वाहनों से टोल-टैक्स वसूला जाएगा, जो व्यावसायिक श्रेणी में आते हैं और जिन पर माल लदा होगा। उदाहरण के तौर पर, सरिया, सीमेंट, बालू, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लाने वाले ट्रक व अन्य मालवाहक वाहनों से टोल लिया जाएगा।
Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सुरक्षा के लिए नए DIG की तैनाती, वैभव कृष्ण को मिली जिम्मेदारी
प्रक्रिया शुरू, पिछली बार भी मिली थी छूट
इस बार भी टोल-टैक्स में छूट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे पहले कुंभ 2019 के दौरान भी श्रद्धालुओं को टोल-टैक्स से राहत दी गई थी। प्रशासन ने यह कदम श्रद्धालुओं की सुविधा और भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए उठाया है। महाकुंभ के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं, और इस छूट से उनकी यात्रा और अधिक सुगम हो सकेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )