महाकुंभ की होगी 7 लेयर सुरक्षा, DGP ने बताया कैसे 45 करोड़ श्रद्धालुओं को संभालेगी पुलिस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख (डीजीपी) प्रशांत कुमार (UP DGP Prashant Kumar) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) की सुरक्षा और व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि महाकुंभ 2025 यूपी पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और इसके सफल आयोजन के लिए पुलिस विभाग दिन-रात काम कर रहा है।

45 दिनों में 40 से 50 करोड़ श्रद्धालु पहुंचेगे कुंभ
प्रशांत कुमार ने बताया कि इस बार महाकुंभ के दौरान अनुमानित 45 दिनों की मेला अवधि में लगभग 40 से 50 करोड़ श्रद्धालु कुंभ और अन्य धार्मिक स्थलों पर दर्शन हेतु पहुंचेंगे। इसके मद्देनजर, पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

सुरक्षा के लिए नई तकनीक और उपकरण
महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए नए और अत्याधुनिक उपकरण खरीदे गए हैं। डीजीपी ने बताया कि सुरक्षा में CCTV कैमरे, ड्रोन, ईथर ड्रोन, और एंटी ड्रोन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, मानव और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए 200 करोड़ रुपये का डिजास्टर प्रबंधन उपकरण भी खरीदा गया है।

सीमा सुरक्षा पर विशेष ध्यान
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कुंभ के दौरान प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय और अंतराज्यीय सीमाओं की सुरक्षा पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जाएगी और एसएसबी (सैनिक सीमा बल) के साथ बैठकें हो चुकी हैं। कुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था 7 स्तरीय होगी, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे।

पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग और सोशल मीडिया पर नजर
प्रशांत कुमार ने बताया कि कुंभ के आयोजन में तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि वे हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। इसके अलावा, पुलिस विभाग सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखेगा ताकि किसी प्रकार की अफवाहों या असामाजिक गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

डीजीपी ने कहा कि प्रदेश की पुलिस महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Also Read: UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, लखनऊ से देवरिया तक 9 जिलों के कप्तान बदल गए

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )