Mahakumbh SCAM ALERT :महाकुंभ मेले में श्रद्धा के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, हो जाएं सतर्क

महाकुंभ (Mahakumbh) के पवित्र आयोजन में प्रयागराज में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे है और संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है । इसी के चलते होटलों की बुकिंग भी तेजी से की जा रही है। लेकिन इस दौरान सावधान रहना भी बेहद जरूरी है क्योंकि साइबर ठगी (Cyber Crime) करने वाले सक्रिय हो गए हैं।

कैसे हो रही है साइबर ठगी?

साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को फर्जी वेबसाइट्स और कॉल्स के जरिए ठगा जा रहा है। कई मामलों में होटल बुकिंग के नाम पर नकली वेबसाइट्स तैयार की गई हैं। जैसे ही लोग इन पर क्लिक करते हैं, उनकी बैंक डिटेल्स स्कैमर्स तक पहुंच जाती हैं। इसके बाद उनका अकाउंट खाली हो सकता है।इसके अलावा, कई लोग इंटरनेट पर उपलब्ध नंबर्स से होटल बुकिंग कराते हैं, लेकिन ये नंबर स्कैमर्स के हो सकते हैं। बातचीत में विश्वास जीतने के बाद ये ठग एडवांस पेमेंट मांगते हैं, लेकिन बुकिंग असली न होकर फर्जी होती है। नोएडा और गुरुग्राम जैसे शहरों में इस तरह के मामले सामने आए ।

ALSO READ – गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी का जनता दर्शन, सुनी लोगों की समस्याएं

प्रशासन की अपील

उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस ने पंजीकृत वेबसाइट्स का ही उपयोग करने की अपील की है। यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए कहा, “महाकुंभ में अपनी आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर ठगों के जाल में न फंसें।

ALSO READ – सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को दी जन्मदिन की बधाई

पंजीकृत वेबसाइट्स से करे बुकिंग

होटल बुकिंग केवल पंजीकृत वेबसाइट्स के माध्यम से करें।”साथ ही, पुलिस ने पंजीकृत वेबसाइट्स की सूची भी साझा की है, जहां से सीधे होटल बुकिंग की जा सकती है। ऐसे में श्रद्धालुओं को जागरूक रहना बेहद जरूरी है ताकि वे ठगी का शिकार होने से बच सकें।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )