प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार देर रात मची भगदड़ (Mahakumbh Stampede) से कई लोग घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे पर अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अदाणी ग्रुप मेला प्रशासन और राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।
गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया पर जताई संवेदना
गौतम अदाणी ने एक्स पर लिखा, ‘महाकुंभ में घटी हृदयविदारक घटना से हम अत्यंत व्यथित हैं। हम दिवंगत आत्माओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। महाकुंभ में उपस्थित अदाणी परिवार के सभी सदस्य और संपूर्ण अदाणी समूह, मेला प्रशासन व राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
महाकुंभ में घटी हृदयविदारक घटना से हम अत्यंत व्यथित है।
हम दिवंगत आत्माओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।
महाकुंभ में उपस्थित अदाणी परिवार के सभी सदस्य और संपूर्ण अदाणी समूह मेला प्रशासन व राज्य सरकार के…
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 29, 2025
महाकुंभ में गौतम अदाणी का दौरा
गौरतलब है कि बीते दिनों गौतम अदाणी प्रयागराज पहुंचे थे, जहां उन्होंने ‘महाकुंभ 2025’ के भव्य आयोजन का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने इस्कॉन मंदिर के शिविर का दौरा किया, जहां उनकी पत्नी प्रीति अदाणी भी मौजूद थीं। गौतम अदाणी और उनकी पत्नी ने श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया और फिर संगम घाट पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया।
महाकुंभ की भव्यता पर अदाणी का बयान
महाकुंभ में अपने अनुभव को साझा करते हुए गौतम अदाणी ने मीडिया से कहा, ‘मैं प्रयागराज की पावन धरती पर आया हूं, और यह अनुभव अविस्मरणीय है। महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं सभी भारतीयों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूं। साथ ही, इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन, पुलिसकर्मियों और स्वच्छता कर्मचारियों का आभार व्यक्त करता हूं।’
श्रद्धालुओं की सेवा में जुटा अदाणी ग्रुप
महाकुंभ में अदाणी ग्रुप इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है। हर दिन लाखों श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया जा रहा है। इस सेवा के माध्यम से अदाणी ग्रुप महाकुंभ में आने वाले भक्तों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा है।