महाकुंभनगर में ‘गंगा’ का जन्म, महाकुंभ से पहला एक्टिव हुआ हॉस्पिटल, एक दिन पहले पैदा हुआ था लड़का

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ के विधिवत आरंभ से पहले ही महाकुम्भनगर में स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल ने अपनी स्वास्थ्य सेवाएं शुरू कर दी हैं। सोमवार को हॉस्पिटल में लगातार दूसरे दिन एक महिला की सफल डिलीवरी की गई। इस बार महिला ने एक कन्या को जन्म दिया, जो महाकुम्भ में जन्मी पहली लड़की है। इस कारण हॉस्पिटल और परिजनों की सहमति से इस नवजात का नाम ‘गंगा’ रखा गया।

कन्या का नाम ‘गंगा’ रखा गया

डॉ. गौरव दुबे के नेतृत्व में हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने इस डिलीवरी को सफलतापूर्वक संपन्न किया। महिला, शिवकुमारी, जो बांदा जिले से आई थीं, और उनके पति राजेल ने अपनी बेटी का नाम ‘गंगा’ रखा। परिवार का मानना है कि महाकुम्भ में जन्मी उनकी बेटी को मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त है। कन्या का वजन 2.8 किलोग्राम था, और दोनों, मां और बच्ची, पूरी तरह स्वस्थ हैं।

रविवार को हुई थी पहली डिलीवरी

इससे पहले रविवार को, महाकुम्भ के सेंट्रल हॉस्पिटल में पहली डिलीवरी हुई थी, जब कौशांबी निवासी 20 वर्षीय सोनम ने बेटे को जन्म दिया। इस डिलीवरी में भी डॉ. गौरव दुबे की टीम ने सफलता प्राप्त की थी। सोनम और उसके नवजात बेटे को पूरी तरह से स्वस्थ बताया गया है। सोनम और उनका परिवार महाकुम्भ मेला क्षेत्र में काम की तलाश में आए थे, और सोनम को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो उन्हें अस्पताल लाया गया था।

सेंट्रल हॉस्पिटल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

महाकुम्भ में लाखों श्रद्धालुओं और आगंतुकों के मद्देनजर, योगी सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। सेंट्रल हॉस्पिटल को परेड क्षेत्र में 100 बेड की क्षमता के साथ स्थापित किया गया है, जो पहले से ही क्रियाशील है। यहां ओपीडी, सामान्य वार्ड, प्रसव केंद्र और आईसीयू जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं, और अब तक अस्पताल ने दो सफल डिलीवरी भी कराई हैं।

महाकुम्भ के आयोजन के पहले ही सेंट्रल हॉस्पिटल की कार्यशीलता से यह स्पष्ट है कि प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, ताकि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं और आगंतुकों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल मिल सके।

Also Read: योगी की ODOP स्कीम से बहराइच की हल्दी को मिला नया मुकाम, स्वामी रामदेव की कंपनी से एमओयू साइन

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )