मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद जेल पहुंचे बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास (Mahant Bajrang Muni Das) को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। बजरंग मुनि ने रिहा होने के बाद कहा है कि वह हिंदू धर्म के लिए हजार बार जेल जाने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उनकी हत्या के लिए जेल में साजिश की जा रही थी। जेल से रिहा होने के बाद उनके 2 वीडियो सामने आए हैं, जिनमें से एक में उन्होंने सीओ सिटी पीयूष सिंह (CO City Piyush Singh) पर जेल में बंद आजम खान (Azam Khan) से मिलकर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं।
भगवा और धर्म के लिए हजार बार जेल जाने को तैयार
जेल से बाहर आने के बाद महंत ने कहा कि भगवा और धर्म के लिए अगर मुझे हजार बार जेल जाना पड़े तो मैं जाऊंगा और हजारों हमले झेलने के लिए भी मैं तैयार हूं। हम कोई गिल्टी फील नहीं करते हैं। हमने अपनी महिलाओं और धर्म के लिए कहा है और धर्म के लिए मुझे अपने प्राण भी त्यागना पड़े तो मैं तैयार हूं।
उन्होंने कहा कि मुझे कोई पछतावा अब नहीं है, क्योंकि जो सजा पानी थी, मैं पा चुका हूं। उस दिन मैंने जो कहा वह अपनी महिलाओं की रक्षा के लिए कहा। फिर से कहता हूं, अगर धर्म के लिए मेरा कतरा-कतरा कट जाए, तो मैं उसको कुर्बान करने के लिए तैयार हूं।
सीओ सिटी पीयूष सिंह पर गंभीर आरोप
जेल से रिहा होने और अपने आश्रम पहुंचने के बाद महंत बजरंग मुनि दास ने एक वीडियो जारी कर सीओ सिटी पीयूष सिंह पर संगीन आरोप लगाए हैं। महंत ने कहा कि मुसलमानों द्वारा चाकुओं से हमला कर मुझे अपाहिज कर दिया गया है। मैं न्यायपालिका का पूरा सम्मान करता हूं। इसलिए मैंने शांतिप्रिय तरीके से अपनी गिरफ्तारी दी।
Also Read: लखीमपुर खीरी हिंसा: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की थी जमानत
उन्होंने कहा कि मगर यहां के सीओ सिटी पीयूष सिंह पहले भी मेरी हत्या करने के लिए संलिप्त थे और इस बार भी जेल में आजम खान से मिलकर 2 करोड़ रुपये लेकर मेरी हत्या करवाने का प्रयास किया। उन्होंने आगे कहा कि मुसलमान के लड़कों को घर में घुसाया और अत्याचार करवाया, सामान तुड़वाया। इसके विरोध में मैं पैदल मुख्यमंत्री जी के यहां न्याय मांगने के लिए इस अपंग अवस्था में वॉकर से जाऊंगा।
वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास ने पिछले दिनों खैराबाद में निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान विशेष समुदाय की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसका वीडियो कुछ दिनों के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
वीडियो में बजरंग मुनि दास अपने समर्थकों के बीच कह रहे हैं कि यहां कई गांव में सूअरों का बाड़ा है, जहां मेरी हत्या के लिए सूअरों ने 28 लाख रुपये इकट्ठा किया है। मैं बहुत प्यार से तुमको समझा दे रहा हूं…अगर यहां तुमने कोई एक हिंदू लड़की छेड़ी, तो मैं खुलेआम तुम्हारे घर से तुम्हारी बहू-बेटियों को उठाकर लाकर बलात्कार करूंगा…सूअर बाड़े के लोग सुन लो, न सूअरबाड़ा रहेगा और न तुम लोग रहोगे।
इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेते हुए डीजीपी से एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी थी और कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी। केस दर्ज होने के बाद महंत की गिरफ्तारी को लेकर विशेष समुदाय की महिलाओं ने हंगामा भी किया था। मामले को तूल पकड़ता देख आखिरकार 13 अप्रैल को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और जेल भेज दिया था।


















































