Maharashtra CM Devendra Fadanvis: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। यह उनका तीसरा शपथ ग्रहण था, जिसमें उन्होंने 2014 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने की तुलना में एक नया अध्याय शुरू किया। 2014 में फडणवीस ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शपथ ली थी, जबकि 2019 में उन्होंने राजभवन में शपथ ली, लेकिन उस बार वह केवल पांच दिन ही मुख्यमंत्री बने रह पाए थे।
नई शपथ में फडणवीस ने मां सरिता के नाम के साथ शपथ ली, कहा, “मैं देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस…” और पद तथा गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर उनकी मां सरिता फडणवीस ने उनका आशीर्वाद दिया और आरती उतारी।
फडणवीस ने पिंक जैकेट पहनकर शपथ ली, जबकि उनके पिता गंगाधरराव को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गुरु माना जाता है। फडणवीस ने चुनाव में शानदार जीत के बाद सबसे पहले नितिन गडकरी के घर जाकर आशीर्वाद लिया था। इस चुनाव में बीजेपी ने 132 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े से 13 सीटें कम जीतीं।
शपथ ग्रहण समारोह में फडणवीस के साथ उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी अपनी मां के नाम का उल्लेख किया, जैसा कि महायुति की पिछली सरकार में तय किया गया था। आजाद मैदान में आयोजित इस समारोह में करीब 22 राज्यों के मुख्यमंत्री और कई नामी हस्तियां, जैसे सचिन तेंदुलकर, मुकेश अंबानी और बॉलीवुड के सितारे भी मौजूद थे।
Also Read: ‘तीनों का DNA एक…’, बाबर, संभल हिंसा और बांग्लादेश का जिक्र कर CM योगी ने दमभर सुनाया
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )