महाराष्ट्र: अरविंद सावंत ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, BMC में शिवसेना को दिया अपना समर्थन वापस ले सकती है BJP

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) और एनसीपी (NCP) के बीच सरकार बनाने की संभावना तेज होती जा रही है. इस बीच शिवसेना के कोटे से केंद्र में मंत्री अरविंद सांवत (Arvind Sawant) ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. सावंत आज दिल्ली में 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.


सावंत ने खुद ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. अरविंद सावंत ने कहा, चुनाव लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे और सत्ता के बंटवारे को लेकर एक फार्मूला तय हुआ था. यह फार्मूला दोनों को स्वीकार था.अब इस फार्मूले से इनकार कर शिवसेना को झूठलाने की कोशिश की जा रही है. सावंत ने कहा, ‘शिवसेना सच्चाई की पार्टी है. ऐसे झूठे वातावरण में दिल्ली की सरकार में भी आखिर क्यों रहना?’


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना सोमवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. नई सरकार में उसकी सहयोगी होगी एनसीपी.  सूत्रों के मुताबिक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शिवसेना के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. एनसीपी नेता अजीत पवार को डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है. इस सरकार को समर्थन करने के एवज में कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद दिया जा सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि शिवसेना NCP के साथ मिलकर सरकार बनाती है तो बीजेपी BMC में शिवसेना को दिया अपना समर्थन वापस ले सकती है.


Also Read: मायावती ने पूर्व मंत्री-विधायक समेत 7 नेताओं को बसपा से निकाला, मची खलबली


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )