प्रतिष्ठित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बुधवार को विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) सहित चार अन्य भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को ‘आजीवन सदस्यता’ प्रदान की।
इन खिलाड़ियों में युवराज सिंह (Youvraj Singh), सुरेश रैना (Suresh Raina), पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज (Mitali Raj) और महान महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhoolan Goswami) शामिल है। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने आठ टेस्ट खेलने वाले देशों के 19 नए मानद आजीवन सदस्यों के नाम की घोषणा की।
एमसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘पांच भारतीय खिलाड़ियों को मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया है। झूलन गोस्वामी महिला वनडे (Women ODI) में सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं जबकि मिताली राज 211 पारियों में 7,805 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं।’
इसमें कहा गया कि एम एस धोनी (MS Dhoni) और युवराज सिंह दोनों ही भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे जिसने 2007 आईसीसी पुरुष विश्व T-20 और 2011 ICC पुरुष विश्व कप जीता था और सुरेश रैना ने 13 साल के कॅरियर में वनडे में 5,500 से ज्यादा रन बनाए हैं।’
Also Read: IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को धोनी की चेतावनी, कहा- मत फेंको वाइड-नो बॉल, नहीं तो…
जिन अन्य क्रिकेटरों को सदस्यता प्रदान की गई है उनमें वेस्ट इंडीज (West Indies) की मेरिसा एगुलेरिया, इंग्लैंड की जेनी गुन, लॉरा मार्श, आन्या श्रबसोल और इयोन मोर्गन तथा केविन पीटरसन, मोहम्मद हफीज, बांग्लादेश के मशरफी मुर्तजा, दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, आस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स शामिल हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )