महोबा: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने रविवार को महोबा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि केशव मौर्य ने जो सपना देखा था, वह पूरा नहीं हुआ। अब वह सिर्फ सरकारी नौकर बनकर रह गए हैं।
सीएम योगी पर भी साधा निशाना
अखिलेश ने इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जो लोग काला चश्मा लगाकर होली खेल रहे हैं, जो एक रंग में रंगे हुए हैं, जनता उन्हें हटाने का काम करेगी।” गौरतलब है कि हाल ही में गोरखपुर में सीएम योगी काले चश्मे में होली खेलते नजर आए थे।
बीजेपी के जिलाध्यक्षों पर टिप्पणी
भाजपा के जिलाध्यक्षों की नई सूची पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश ने कहा कि चुनाव नजदीक आते-आते इन जिलाध्यक्षों को फिर बदला जाएगा।
शादी समारोह में हुए शामिल
अखिलेश यादव रविवार को महोबा में सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत के बेटे के विवाह समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्हें चांदी का मुकुट पहनाया गया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा सरकार और संगठन पर उत्तर प्रदेश को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि 2027 में भाजपा को अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा।
‘शिवाजी महाराज का बीजेपी से कोई संबंध नहीं’
औरंगजेब पर भाजपा के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा, “भाजपा अपनी नाकामी छिपाने के लिए ऐसी बातें करती है। छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे पूजनीय हैं, लेकिन भाजपा का उनसे कोई संबंध नहीं है।”
Also Read: यूपी के धार्मिक मार्गों का होगा ऐतिहासिक कायाकल्प, शासन ने 76.84 करोड़ का बजट किया पास
उन्होंने कहा, “हम सबके परिवार का शिवाजी महाराज से संबंध है, लेकिन मैं दावे से कह सकता हूं कि भाजपा के परिवार का उनसे कोई नाता नहीं है।”
‘होली में हुई हिंसा पर सरकार जिम्मेदार’
सपा प्रमुख ने कहा कि होली के दौरान कई जगह गोलीबारी की घटनाएं हुईं, जिसमें लोगों की जान भी गई। शाहजहांपुर में पुलिस पर पथराव कर उन्हें दौड़ाया गया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के बगल में बैठने वाले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सिर्फ ‘गन्ना’ की कहानी सुनाते रहते हैं।
‘PDA समाज एकजुट हुआ है’
अखिलेश ने कहा कि भाजपा अब तक की सबसे बुरी हार का सामना करेगी। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा को समझ नहीं आ रहा कि वे कैसे हार गए। उन्होंने कहा कि PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज एकजुट हो चुका है और भाजपा इसे तोड़ने के लिए ’80:20′ का मुद्दा उठा रही है।
Also Read- योगी कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी, गेहूं का समर्थन मूल्य अब इतना!
‘डिफेंस कॉरिडोर में नहीं बन रहा सुतली बम’
बुंदेलखंड के राठ में अखिलेश यादव ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के नाम पर सिर्फ सपने दिखाए गए हैं। यहां तक कि सुतली बम तक नहीं बन पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को इलाज तक नहीं मिल पा रहा है।
‘राठ विराट पेयजल योजना अब तक अधूरी’
राठ विराट पेयजल योजना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार के समय शुरू की गई यह योजना अब तक अधूरी पड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर यह योजना पूरी हो गई होती तो ग्रामीणों को साफ पेयजल मिल रहा होता।
अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार ने बुंदेलखंड को सबसे बड़ा कोयला आधारित बिजली कारखाना दिया, लेकिन इसके बावजूद आसपास के जिलों में विकास का अभाव है।