वीडियो: UP Police के इंस्पेक्टर को बदनाम करने की कोशिश, बुजुर्ग ने सामने आकर खुद बताई वायरल तस्वीर की हकीकत

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक पुलिस इंस्पेक्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। इस तस्वीर में पुलिस इंस्पेक्टर बेडनुमा चीज पर लेटे हुए अपना मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं और एक बुजुर्ग व्यक्ति उनके पैर दबा रहा है। इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लोग पुलिस पर दादागिरी करने के भी आरोप लगा रहे हैं। लेकिन सच्चाई बिल्कुल अलग है। असल में जो बुजुर्ग व्यक्ति इंस्पेक्टर के पैर दबा रहा है, वो एक वैद्य है।


पेशे से वैद्य निकला इंस्पेक्टर के पैर दबाने वाला बुजुर्ग

दरअसल, पूरा मामला महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र का है। यहां तैनात एसएचओ विपिन प्रकाश सिंह की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में एसएचओ अपने पिता की उम्र के व्यक्ति से पैर दबवाते देखे जा रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लेकिन वायरल तस्वीर का सच कुछ और ही है।


Also Read: सैल्यूट: साल भर की फीस जमा कर IPS अजय पाल शर्मा ने लिया 5 वर्षीय बेटी की पढ़ाई का जिम्मा, जेल में बंद दारोगा की पैरवी में तबाह हो चुका परिवार


फोटो में जिस बुजुर्ग व्यक्ति को प्रताड़ित करने की बात कही जा रहा है, वो एक वैद्य हैं। उन्होंने मीडिया के सामने आकर इस तस्वीर की पूरी सच्चाई बताई है। उन्होंने बताया कि वो गांव के कई लोगों के पैर ठीक कर चुके हैं। पेशे से खुद को वैद्य बताने वाले इस बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि एसएचओ साहब के पैर की नस दब गई थी और उन्हें दबी हुई नस ठीक करना आता है।


https://youtu.be/SkKlC__BA0M

Also Read: यूपी: PAC परिसर के अंदर से चोरों ने उड़ाई इंसास राइफल, फोन कर सिपाही से कहा- साढ़े तीन लाख दो, वरना मुकदमा झेलो


ऐसे में एसएचओ विपिन प्रकाश ने उन्हें पैर की दबी हुई नस ठीक करने के लिए बुलाया था। बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि एसएचओ को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। एसएचओ ने उनसे पैर नहीं दबवाए बल्कि वो उनके पैर की नस ठीक कर रहे हैं। वैद्य ने बताया कि एसएचओ की तरफ से उनपर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया गया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )