उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) जनपद में रविवार को एक मौरंग माफिया और महोबकंठ थाने के दारोगा के बीच बातचीत का एक ऑडियो (Sub Inspector Audio) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रहा है, जिसमें माफिया ट्रैक्टर छोड़ने की बात कहता सुनाई दे रहा है। वहीं, इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी सुधा सिंह ने आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
दरअसल, महोबकंठ थाने में तैनात दारोगा और एक बालू माफिया के बीच हो रही बातचीत का ऑडियो में पकड़े गए मौरंग से भरे ट्रैक्टर-टॉली को छोड़ने के बदले लेनदेन की बातचीत हो रही है। मौरंग माफिया महोबकंठ थाने में तैनात दारोगा हरभजन गौतम से कह रहा है कि उसके एक साथी का ट्रैक्टर उन्होंने पकड़ लिया है।
मौरंग माफिया कहता है कि उसके साथी ने एक सिपाही के पास पांच हजार रुपये की इंट्री जमा करा दी है। इस पर दारोगा हरभजन गौतम ने कहा कि उनके क्षेत्र में अवैध खनन परिवहन नहीं होने दिया जाएगा। काफी देर चली बात में सिपाही की ओर से पांच हजार रुपए लिए जाने की बात माफिया द्वारा की गई।
वहीं, चर्चा हो रही है कि दारोगा की ओर से ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाने में लेनदेन को लेकर बंद किया गया था। दारोगा इस मामले में फंस रहा था उसने अपना बचाव करने के लिए ही यह ऑडियो तैयार करके सोशल मीडिया पर वायरल कराया है। वहीं, एसपी सुधा सिंह ने मामले को संज्ञान में लेकर दारोगा हरभजन गौतम को लाइन हाजिर कर दिया है।
उधर, महोबकंठ थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र नाथ राय ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली मौरंग से भरी पकड़ी गई थी। जिसकी वैध एमएम-11 थी। जिसके बारे में एसपी को अवगत करा दिया गया था। एसपी सुधा सिंह ने कहा कि वायरल आडियो के मामले में दारोगा के खिलाफ शिकायत मिली है, इसी लिए उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। मामले की जांच एएसपी आरके गौतम को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )