Mainpuri By Election: इटावा में अखिलेश ने मंच पर छुए ‘चाचा’ के पैर, शिवपाल बोले- BJP को हराने के लिए आपने बोला एक हो जाओ, हम एक हो गए

मैनपुरी लोकसभा सीट पर उप चुनाव (Mainpuri By Election) में समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को एक बार फिर सांसद बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। बीते दिनों सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पत्नी डिंपल के साथ सैफई स्थित घर पहुंचकर शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) से मुलकात भी की। इसका बड़ा असर रविवार को देखने को मिला है। रविवार को सैफई क्षेत्र में अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव एक साथ मंच पर नजर आए।

अखिलेश ने मंच पर छुए चाचा के पैर

लंबे अरसे के बाद शिवपाल यादव और अखिलेश यादव एक मंच पर साथ दिखाई दिए। डिंपल यादव को जीत दिलवाने के लिए मुलायम परिवार सैफई के एसएस मेमोरियल विद्यालय में एक जुट हुए। मंच पर रामगोपाल यादव, रामगोविंद चौधरी, तेजप्रताप यादव, आदित्य यादव भी मौजूद रहे। डिंपल यादव के पक्ष में सपा प्रसपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे।

सैफई के एसएस मेमोरियल कॉलेज में अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव एक मंच पर आए। उनके साथ रामगोपाल यादव भी मौजूद थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मंच पर आते ही सबसे पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

बीजेपी को मात देने के लिए हम एक हुए

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जब तक परिवार एक रहता है तब छाती चौड़ी हो जाती है। मैं जब भी यहां आता था और जसवंतनगर के किसी भी कोने में जाता था तो लोग एक ही बात कहते थे कि एक हो जाइए तो ही बीजेपी को मात दे सकते हैं तो आज हम एक हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि परिवार के सबसे बड़े बेटे होने के नाते अखिलेश यादव को इसे बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। शिवपाल यादव ने कहा कि आपने कहा एक हो जाओ। हम एक हो गये, बहू को जिता देना। इस दौरान शिवपाल ने बीजेपी पर हमला भी बोला।

Also Read: जिनके खून में दगा वो किसी के नहीं, हिंदू बेटियां ये न सोचें हमारा वाला अब्दुल, ‘आफताब’ नहीं हो सकता : साक्षी महाराज

प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि एक होकर भाजपा को हराया जा सकता है। ये झूठ बोलने वाली सरकार है। हमारे खिलाफ साजिशें हो रही हैं। इस बार भाजपा का रिकॉर्ड मतों से भाजपा को हराना है। मैनपुरी में बहू डिंपल यादव का जिताना है। मंच से शिवपाल यादव ने कहा कि वो कहते थे कि एक हो जाओ। अब हम एक हो गए हैं। अब उनकी बोलती बंद कर देंगे। भाजपा झूठ बोलने वाली सरकार है। इस बार मैनपुरी में साइकिल दौड़ानी है। शिवपाल यादव ने कहा कि आपने कहा एक हो जाओ। हम एक हो गये, बहू को जिता देना।

वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि चाचा-भतीजे में कभी दूरी नहीं थी। मैनपुरी का उपचुनाव पूरा देश देख रहा है। हमें एक साथ देखकर भाजपा को तकलीफ हो रही होगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )