उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव (Mainpuri By Election) होने हैं। इस सीट पर जीत समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को मैनपुरी जनपद के क्रिश्चियन मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी के निशाने पर समाजवादी पार्टी और सैफई परिवार रहा।
सैफई परिवार में समाजवाद के कई ब्रांड
सीएम योगी ने कहा कि ये जेपी का समाजवाद नहीं है, लोहिया का समाजवाद भी नहीं। सैफई परिवार में समाजवाद के कई ब्रांड हैं। शिवपाल का समाजवाद, जिसकी लाठी उसकी भैंस यानी लठैत समाजवाद है। रामगोपाल यादव का समाजवाद पूंजीवाद में बदल गया है। अखिलेश यादव का समाजवाद अवसरवादी है।
उपचुनाव में सैफई परिवार से मुक्ति पाने का मौका
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी समाजवादी पार्टी चुनाव हारती है, बेचारी डिंपल को आगे कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सैफई परिवार से मुक्ति पाने का अवसर है। मैनपुरी को समाजवादी नहीं राजराज्य चाहिए। सीएम योगी ने सभा में आए लोगों से भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के समर्थन में वोट करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मैनपुरी की जनता का उत्साह देख समाजवादी पार्टी बौखला गई है। सपा जब भी चुनाव हारती है, बहाना बनाती है। कभी ईवीएम को तो कभी चुनाव आयोग को। कभी भाजपा के नेताओं को, कभी प्रशासन-पुलिस को दोषी ठहराकर बहाना ढ़ूढ लेती है। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने अपना विकास किया। अपने परिवार का विकास किया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )