समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने यूपी पुलिस (UP Police) पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप है कि भाजपा के इशारे पर पुलिस मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और खतौली व रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। सपा का कहना है कि आधी रात के बाद पुलिस पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पहुंच रही है और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।
सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत
समाजवादी पार्टी ने कहा कि आजम खान की पत्नी पूर्व सांसद तंजीम फातिमा को घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है। ऐसे माहौल में निष्पक्ष चुनाव कराना संभव नहीं है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एवं विधायक रविदास मेहरोत्रा ने आयोग को भेजी गई शिकायत में बताया कि भाजपा के इशारे पर पुलिस चुनाव प्रक्रिया को बाधित कर रही है।
सपा ने मांग की है कि चुनाव आयोग तत्काल ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करे, ताकि निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके। वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर पुलिस के आला अधिकारी दो तरह की कार्रवाई कर रहे हैं। एक तरफ जाति विशेष के पुलिस कर्मियों को छुट्टी पर भेजा जा रहा है तो दूसरी तरफ पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।
आजम खान ने भी लगाए हैं गंभीर आरोप
बता दें कि इससे पहले सपा नेता आजम खान भी रामपुर में उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यहां पर तो चुनाव हो ही कहां रहा है। हर तरफ तो दशहत का माहौल बना है। रामपुर में अब तो रात को छोड़िए, दिन में फ्लैग मार्च हो रहा है। लोगों से कहा जा रहा है कि अगर आपने समाजवादी पार्टी को वोट दिया तो आपसे घर खाली करा लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा का यहां पर काफी बड़ा अमला डटा है। कोई भी दिन ऐसा नहीं कि यहां पर महिलाओं और बेटियों से अभद्रता नहीं की जा रही हो। रामपुर से सांसद रहीं हमारी पत्नी को भी चेतावनी दी गई है। लोगों के घरों के दरवाजे तोड़े जा रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )