उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) जिले में छुट्टी लेकर घर आए हेड कांस्टेबल (Head Constable) की अचानक हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हेड कांस्टेबल को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां पहुंचने से पहले ही हेड कांस्टेबल की मौत (Death) हो गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला भोग थाना क्षेत्र के छिवकरिया गांव का है। गांव के ही निवासी 38 वर्षीय ब्रजपाल उर्फ प्रदीप यादव पुत्र शिवराज सिंह यादव पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर कानपुर के सीप थाने में तैनात थे।
वह, अपने परिजनों से मिलने के लिए 25 अगस्त को विभाग से छुट्टी लेकर अपने घर आए हुए थे। इस दौरान हेड कांस्टेबल की अचानक हालत बिगड़ गई। ऐसे में परिजन हेड कांस्टेबल को लेकर मैनपुरी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया।
सैफई मेडिकल कॉलेज में पहुंचने के दौरान कांस्टेबल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल की हृदय गति रुकने से मौत हुई है। कांस्टेबल के शव का इटावा में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वही कांस्टेबल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )