Mainpuri-Rampur By Election: मैनपुरी और रामपुर में उपचुनाव का ऐलान, 5 दिसंबर को वोटिंग, 8 को आएगा रिजल्ट

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) और रामपुर की विधानसभा सीट (Rampur Assembly Seat) पर उपचुनाव (By Election) का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को बताया कि पांच दिसंबर को उपचुनाव की वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा।

दरअसल, मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद पिछले महीने निधन हो गया था, जिसके बाद मैनपुरी लोकसभा सीट रिक्त हो गई। वहीं, सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट भी रिक्त हो गई है। रामपुर से विधायक रहे खान को अप्रैल 2019 में उनके खिलाफ दर्ज घृणा भाषण के मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य करार दे दिया था।

Also Read: प्रयागराज: ED ने माफिया मुख्तार के MLA बेटे अब्बास अंसारी को किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 9 घंटे तक चली पूछताछ

जानकारी के अनुसार, 10 नवम्‍बर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट के लिए पर्चे दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 17 नवम्‍बर तक पर्चे दाखिल किए जा सकेंगे। इनकी जांच 18 नवम्‍बर को की जाएगी। 21 नवम्‍बर तक पर्चा वापस लिया जा सकेगा। इसके बाद 5 दिसम्‍बर को मतदान की प्रक्रिया सम्‍पन्‍न होगी। आठ दिसम्‍बर को मतगणना कराई जाएगी। चुनाव की पूरी प्रक्रिया 10 दिसंबर तक सम्‍पन्‍न हो जाएगी।

वहीं, चुनाव की घोषणा होते ही मैनपुरी और रामपुर में आचार संहिता लागू हो गई है। इन दोनों क्षेत्रों में सरकार की ओर से अब कोई नई घोषणा नहीं की जा सकेगी। इसके साथ ही किसी नई परियोजना को यहां शुरू करने पर भी रोक रहेगी। आयोग ने कहा है कि उप चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )