मैनपुरी: ससुरालवालों का रवीना बानो पर 3 दिन तक थर्ड डिग्री टॉर्चर, प्राइवेट पार्ट्स पर आईं गंभीर चोटें, जेठ-देवर ने की छेड़खानी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) जिले में दहेज के लिए विवाहिता को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित महिला का नाम रवीना बानो (Raveena Bano) है। पुलिस से की गई शिकायत में पीड़िता ने अपने ससुरालवालों पर उसे जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। यही नहीं, रवीना बानो ने अपने देवर और जेठ पर छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स पर गंभीर चोटें आई हैं।


मिली जानकारी के अनुसार, मामला मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र के फाजलगंज मोहल्ले का है। पीड़िता रवीना बानो ने बताया कि जब नसीम अली से उसका निकाह हुआ तो शुरुआत में सब कुछ ठीक था। लेकिन कुछ दिन बाद ससुराल में दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। उसके मायके वालों ने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो ससुराल वाले निकाह तोड़ने पर आमादा हो गए।


Also Read: लखनऊ: दरगाह से धर्मांतरण गैंग चलाता है हसनैन अशरफ, करता है हथियारों की खरीद-फरोख्त, पीड़ित पत्नी ने खोली पति की पोल


इसके बाद पारिवारिक पंचायत हुई और ससुराल वाले पीड़िता को घर ले आए। कुछ दिन सब ठीक रहने के बाद फिर से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इससे परेशान होकर महिला ने पुलिस से शिकायत कर दी। इसका असर ये हुआ कि ससुरालवालों ने कुछ दिनों के लिए उसे प्रताड़ित करना बंद कर दिया। रवीना बानो का आरोप है कि पहले भी कई बार मारपीट कर उसे घर से निकाला गया था।


पीड़िता ने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज कराने पर कुछ दिन तक सब ठीक रहा। लेकिन अचानक से एक दिन ससुराल वालों ने उसे मारने की नीयत से टॉर्चर करना शुरू कर दिया, जिससे पीड़िता के शरीर और प्राइवेट पार्ट मे गंभीर चोटें आईं। ससुराल ले जाने के बाद उसे बार-बार प्रताड़ित किया गया। लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पीटा गया। थोड़ा-थोड़ा पानी पिलाकर, हाथ बांधकर फांसी के फंदे पर लटकाने की कोशिश की गई। देवर मोहम्मद कमाल ने छेड़छाड़ भी की।


Also Read: ‘राक्षस है आरिफ, कहता था तू चम*%.. मारते-मारते खींच लेता था खाल’, लव जिहाद दलित पीड़िता ने कोर्ट में सुनाई आपबीती


पीड़िता रवीना बानो ने बताया कि जब उसने इस मामले की शिकायत की तो सास-ससुर, जेठ-जेठानी, देवर और ननद ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा और तीन दिन तक घर में कैद करके रखा। इसके बाद वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भोगांव थाने पहुंची और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, शांति भंग के मामले में उसके पति को जमानत दे दी गई है। पीड़िता का कहना है कि उसे और उसके बच्चे की जान को खतरा है। मामले में महिला थाना प्रभारी एकता सिंह ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )