मैनपुरी: कड़ाके की ठंड में नंगे पांव घूम रही महिला को देख पसीजा SHO का दिल, अपने पैसों से जूते मंगाए फिर खुद पहनाए

यूपी पुलिस, जो हमेशा कहती है आपकी सेवा में सदैव तत्पर। इस बात को विभाग के कर्मचारियों ने हर कदम पर साबित भी किया है। मामला यूपी के मैनपुरी जिले का है, जहां बुजुर्ग महिला को नंगे पैर घूमता देखकर महिला थाना प्रभारी का दिल पसीज गया। उन्होंने तुरन्त ही खुद अपने पैसे से ना सिर्फ जूते खरीदे बल्कि बुजुर्ग महिला को पहनाए भी। इस वकिए की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है।


मैनपुरी पुलिस ने किया ट्वीट

मैनपुरी पुलिस ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘मैनपुरी महिला थाना प्रभारी की सराहनीय पहल, सर्दी में बिना जूते चप्पलों के घूमता देख महिला थाना प्रभारी एकता सिंह का पसीजा दिल, बुजुर्ग महिला को अपने पैसों से खरीदकर पहनाये जूते।’


इसके साथ ही यूपी पुलिस ने उनको लेकर एक ट्वीट किया है और उनकी खूब तारीफ की है।


Also Read: UP: पशुधन घोटाले के फरार आरोपी DIG अरविंद सेन पर 25 हजार का इनाम घोषित, तलाश में जुटी STF और क्राइम ब्रांच


ये था वाकिया

दरअसल, अपनी ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी एकता सिंह ने एक बुजुर्ग महिला को ठंड में नंगे पैर घूमते देखा। जब उन्होंने महिला से बात की तो पाया कि वह बेहद गरीब हैं। उनके पास जूते-चप्पल खरीदने के पैसे नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने ना सिर्फ उनके लिए जूते खरीदे बल्कि अपने हाथों से उन्हें पहनाए भी। तस्वीरों में बुजुर्ग महिला थाना प्रभारी को आशीवार्द देती भी नजर आ रही हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )