मैनपुरी: ‘ये पानी में दाल है या दाल में पानी ?’, पुलिस मेस में खाने की क्वॉलिटी देख चढ़ा SP का पारा, लगाई क्लास

 

फिरोजाबाद जिले के बाद अब मैनपुरी जिले के पुलिस मेस में खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठना शुरू हो गए है। दरअसल, ये सवाल एसपी के एक वीडियो के बाद उठने शुरू हुए। बीती शाम जिले के एसपी अचानक पुलिस मेस पहुंचें और उन्होंने खाने की क्वालिटी को चेक किया। वहां के हालात देखकर एसपी का पारा भी हाई हो गया। जिसके बाद उन्होंने खाना बनाने वाले कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई। इतना ही नहीं, एसपी ने पुलिसकर्मियों से भी कहा कि आप लोग बिना झिझक के मेरे पास आकर शिकायत कर सकते हैं।

औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी

जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित पुलिस लाइन में स्थित मैस का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान खाने की गुणवत्ता ठीक ना मिलने पर अपनी नाराजगी जताते हुए जमकर फटकार लगाई। उन्होंने मेस में पहुंचते ही सबसे पहले दाल के भगोने में चमचा डालकर दाल देखी तो उसमें दाल कम पानी ही पानी नजर आया। जिसके बाद उन्होंने कर्मचरियों को जमकर फटकारा वह बर्तन में बनी दाल को देखते हुए कहते हैं कि इसमें दाल तो कम है, पानी ज्यादा है।

उनका कुछ ऐसा ही हाल कच्‍ची, जली रोटियों को देखकर भी हुआ। जब उनसे मेस में काम करने वालों ने निवेदन किया कि अब सुधार होगा तब एसपी साहब बोले, अच्‍छा जब फिरोजाबाद वाला दिया गया तो अब सुधार होगा। वीडियो में एसपी वहां मौजूद कर्मियों से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि आपलोग समस्या के बारे में क्यों नहीं बताते।

फिरोजाबाद से शुरू हुआ था बवाल

गौरतलब है कि फिरोजाबाद में सिपाही मनोज कुमार का वीडियो वायरल हुआ था उसमे सिपाही रोते हुए कहता है कि कोई सुनने वाला नहीं है इस विभाग (पुलिस) में। अगर कप्तान साहब पहले ही सुन लिए होते तो मुझे यहां आने की जरूरत नहीं थी। कप्तान साहब यहां से गुजरे तो मैंने उनसे कहा कि इस थाली में से पांच रोटी आप खा लीजिए, अचार खा लीजिए… कम से कम आपको पता तो चले कि आपके सिपाही 12 घंटे ड्यूटी करने के बाद ये रोटियां खा रहे हैं। इन रोटियों को आप कुत्तों को डाल दीजिए। क्या आपके बेटा-बेटी इसे खा सकते हैं? मैं केवल आपसे यह पूछना चाहता हूं बस। मैं सुबह से भूखा हूं। मैं किससे कहूं।

Also Read: जैश-ए-मुहम्मद का खूंखार आतंकी नदीम सहारनपुर से गिरफ्तार, 15 अगस्त से पहले देश दहलाने की थी साजिश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )