उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के चलते आचार संहिता लागू है। जिसके चलते पुलिस विभाग की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में जब पुलिसकर्मी ड्यूटी के प्रति ही लापरवाही दिखाएं तो अफसरों की नाराजगी जायज है। मामला मैनपुरी जिले का है, जहां कई पुलिसकर्मी लंबे समय से ड्यूटी से गायब चल रहे थे। जिसके बाद एसपी ने तत्काल पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश जारी किया गया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के हाथों में है। कुछ पुलिसकर्मियों की लापरवाही कम नहीं हो रही। बृहस्पतिवार की देर शाम एसपी अशोक कुमार राय ने मामले में कड़ी कार्रवाई की। उन्होंने लंबे समय से बिना अवकाश/अनुमति अनुपस्थित व गैरहाजिर चल रहे पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
ये हुए सस्पेंड
इस मामले एसपी ने बताया की मुख्य आरक्षी सत्यवीर सिंह, आरक्षी प्रभात कुमार, आरक्षी दीपक भास्कर, आरक्षी महावीर सिंह और आरक्षी राजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही एसपी ने ये भी जाहिर कर दिया है कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही वो बर्दाश्त नहीं करेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )