बरेली हिंसा के बाद बड़ी कार्रवाई, उपद्रवियों के ठिकानों पर चलेंगे बुलडोजर, BDA देगा साथ

बरेली: शहर में हुए उपद्रव के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर (Maulana Tauqeer) भले ही जेल पहुंच गया हो, लेकिन इस पूरे प्रकरण के बाद फाईक इन्क्लेव एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। यही वह कॉलोनी है जहां पहले अतीक अहमद के भाई अशरफ और साले सद्दाम ने शरण ली थी और बाद में उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची गई थी।

उपद्रव के बाद फाईक इन्क्लेव से मिली लोकेशन  

पुलिस की सख्ती के बीच मौलाना तौकीर इंटरनेट मीडिया पर तकरीर देता रहा और सरकार को चुनौती देता रहा। आखिरकार उसकी लोकेशन फाईक इन्क्लेव में मिली और उसे दबोच लिया गया। प्रशासन ने रविवार को पीलीभीत रोड स्थित फाहम लान, फ्लोरा गार्डन और स्काईलार्क होटल को सील कर दिया, जिनके मालिकों पर अवैध विकास का आरोप है।

Also Read- बरेली बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, पथराव फायरिंग के बाद 39 उपद्रवी भी हिरासत में

स्मैक तस्करों का ठिकाना बना फाईक

फाईक इन्क्लेव का नाम पहले भी विवादों में आ चुका है। तीन साल पहले स्मैक तस्करों की कमाई का बड़ा हिस्सा यहीं निवेश किया गया था। कई तस्करों ने यहां आलीशान कोठियां बनवाईं और किराए पर मकान लेकर गैरकानूनी गतिविधियां चलाईं। हाल ही में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिनकी संपत्तियां भी फाईक से जुड़ी मिलीं।

अवैध निर्माण और सीलिंग भूमि पर कब्जा

प्रशासन की जांच में सामने आया है कि कॉलोनी में बड़ी संख्या में सीलिंग, पार्क और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर घर और इमारतें खड़ी की गई हैं। कॉलोनी अध्यक्ष मोहम्मद नासिर ने माना कि क्षेत्र में सीलिंग की भूमि है और यदि कोई अनधिकृत निर्माण है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Also Read- ‘कानून व्यवस्था बिगाड़ी तो उपद्रवियों को कुचल देंगे…’, सीएम योगी की सख्त चेतावनी

नावल्टी चौराहा और अन्य संपत्तियों पर गिरेगा बुलडोजर

सिविल लाइन स्थित नावल्टी चौराहे पर धार्मिक स्थल के पास बनी दुकानों को भी अवैध मानते हुए प्रशासन ने चिह्नित कर लिया है। आरोप है कि इन पर मौलाना तौकीर के करीबी लोगों का कब्जा है। शासन की सख्ती के बाद सोमवार को ही पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)