कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड में बड़ा एक्शन! Sresan Pharma पर ED की ताबड़तोड़ छापेमारी

मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोल्ड्रिफ कफ सीरप (Coldrif Cough Syrup) के सेवन से 20 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। दोनों राज्यों में एक जैसे मामलों के सामने आने के बाद इस खतरनाक सीरप को मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में प्रतिबंधित कर दिया गया है। जांच में सामने आया है कि यह सीरप तमिलनाडु की श्रीसन फार्मा कंपनी द्वारा तैयार किया गया था।

श्रीसन फार्मा पर ईडी की बड़ी कार्रवाई

घटना के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने श्रीसन फार्मा (Sresan Pharma) से जुड़े कई परिसरों पर सोमवार को छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और दवा उत्पादन में गड़बड़ी के शक के आधार पर की जा रही है। हालांकि, छापेमारी से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Also Read: अनिल अंबानी ग्रुप पर ED का शिकंजा, फर्जी बैंक गारंटी मामले में CFO अशोक पाल गिरफ्तार

कंपनी के मालिक पहले ही गिरफ्तार

इससे पहले मध्य प्रदेश पुलिस ने कंपनी के मालिक रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ बच्चों की मौत के मामलों में आपराधिक लापरवाही और दोषपूर्ण दवा निर्माण के तहत केस दर्ज किया गया है। अब ईडी की जांच के बाद मामले के और कई पहलू उजागर होने की संभावना है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.