UP PCS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक साथ 66 पीसीएस अधिकारियों का तबादला (66 PCS Officers Transfer) किया है। इस फेरबदल में लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और अलीगढ़ सहित राज्य के लगभग सभी प्रमुख जिलों के अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इनमें कई वरिष्ठ अधिकारियों को विशेष पोस्टिंग पर भेजा गया है, जबकि अन्य को नए जिलों में नई जिम्मेदारियों के साथ तैनात किया गया है।
40 एसडीएम का ट्रांसफर, 17 को मिली नगर आयुक्त की जिम्मेदारी
सरकार ने 40 उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) को एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित किया है। इसके अलावा, 17 पीसीएस अधिकारियों को नगर आयुक्त या सहायक नगर आयुक्त जैसे शहरी प्रशासनिक पदों पर नियुक्त किया गया है। बाकी अधिकारियों को एलडीए, विशेष कार्याधिकारी और बंदोबस्त अधिकारी जैसे अहम पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन ट्रांसफरों को प्रदेश में एक व्यापक प्रशासनिक रणनीति के तहत देखा जा रहा है।
कानपुर देहात, अयोध्या और अन्य जिलों को मिले नए SDM
श्रीवस्ती के एसडीएम प्रदुमन कुमार को अब कानपुर देहात का एसडीएम बनाया गया है। वहीं बांदा में तैनात लखन लाल सिंह राजपूत को अयोध्या का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। चंदौली के एसडीएम अजीत कुमार सिंह को बरेली विकास प्राधिकरण का विशेष अधिकारी बनाया गया है और शाहजहांपुर के एसडीएम जयप्रकाश यादव को सहारनपुर नगर निगम में सहायक आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है।
अखिलेश कुमार बने मथुरा के नए एसडीएम
संभल के एसडीएम अखिलेश कुमार को मथुरा का एसडीएम नियुक्त किया गया है। मथुरा में तैनात एसडीएम पवन कुमार गुप्ता को वाराणसी में सहायक नगर आयुक्त की भूमिका सौंपी गई है। फिरोजाबाद के एसडीएम कृष्ण राज सिंह को सहारनपुर भेजा गया है, जहां वे एसडीएम के पद पर काम करेंगे। शाहजहांपुर के पैगम हैदर को हमीरपुर जिले में एसडीएम की नई जिम्मेदारी दी गई है।