यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, अरविंद मिश्रा बने AD सूचना विभाग, गरिमा स्वरूप को मिली राज्य निर्वाचन आयोग में बड़ी जिम्मेदारी

UP PCS Transfer: यूपी में मंगलवार को 9 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस क्रम में अरविंद कुमार मिश्रा को अपर सूचना निदेशक बनाया गया है, जबकि गरिमा स्वरूप को विशेष कार्य अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग नियुक्त किया गया है। गरिमा स्वरूप इससे पहले बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थीं। विनोद कुमार गौड़ को फर्रुखाबाद का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है, जो इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव के पद पर थे।

निदेशक और उप सचिव पदों पर नियुक्तियां

अभी तक प्रतीक्षारत डॉ. अलका वर्मा को निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, गौरव रंजन श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव पद पर तैनात किया गया है। यह नियुक्तियां प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुचारू बनाने के लिए की गई हैं।

Also Read- UP IPS Transfer: 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, सुधा सिंह बनीं लखनऊ रेलवे DIG

जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियां

अमित कुमार को बहराइच का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि महेंद्र पाल सिंह को अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) लखनऊ बनाया गया है। अविनाश चंद्र मौर्य को अपर जिलाधिकारी औरैया तैनात किया गया है। इसके अलावा, नरेंद्र सिंह को उपनिदेशक मंडी परिषद लखनऊ नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले मुरादाबाद के उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात थे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.