उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने बृहस्पतिवार को प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) संवर्ग के 15 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है। इस फेरबदल के तहत मोहिनी पाठक को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में नियुक्त किया गया है, जबकि महेश सिंह अत्रि को पीटीएस मुरादाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती मिली है। डॉ. अर्चना सिंह को कमिश्नरेट कानपुर नगर में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। वहीं धर्मेंद्र सचान को पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों की प्रमुख तैनातियाँ
पदोन्नति और स्थानांतरण की इस सूची में प्रमोद कुमार यादव को 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी का उपसेनानायक बनाया गया है। राजेंद्र प्रसाद यादव को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनूप कुमार को मऊ में, और रंजन सिंह को डीजीपी मुख्यालय लखनऊ में स्टाफ ऑफिसर के रूप में तैनात किया गया है। अभय कुमार मिश्र और अशोक कुमार यादव को भी क्रमशः सतर्कता प्रतिष्ठान और ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ में नई तैनाती दी गई है।
Also Read-यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट
क्षेत्रीय स्तर पर भी हुए महत्वपूर्ण बदलाव
कृष्ण कांत सरोज को मेरठ में अभिसूचना विभाग में अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि डॉ. राजीव कुमार सिंह को सतर्कता अधिष्ठान में जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. हृदेश कठेरिया को बदायूं जिले का अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बनाया गया है। देवरिया में राहुल मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) की कमान सौंपी गई है। अरविंद कुमार को भी पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, स्थापना शाखा, लखनऊ में नियुक्त किया गया है। ये तबादले प्रशासनिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माने जा रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)