मलाइका अरोड़ा ने बयां किया दर्द, बोलीं- ‘डार्क स्किन’ की वज़ह से मेरे साथ…

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे फिटेस्ट और हॉटेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं, जो अपनी बोल्डनेस और फिटनेस को लेकर हमेशा सजग रहती हैं और साथ ही आए दिन अपने फिटनेस को लेकर वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. मलाइका अरोड़ा ने बॉलीवुड कई बेहतरीन आइटम नंबर किये हैं. सांग्स छैय्या-छैय्या’, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ और ‘गुड़ नाल इश्क मिट्ठा’ जैसे डांस नंबर्स भी इन्होंने किये हैं. इन दिनों मलाइका ने एक खुलासा किया है जिसमें नेहा धूपिया के चैट शो में कहा कि उन्होंने जब इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी उस वक्त डार्क और फेयर स्किन को लेकर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जाता था. काम को लेकर हमेशा डार्क की जगह फेयर स्किन को तरजीह दी जाती थी. मलाइका ने अपने करियर की शुरुआत एक वीडियो जॉकी के रूप में की, जिसके बाद वो कई डांस वीडियोज़ और फिल्मों के गानों में दिखाई दीं. हाल ही में #NoFilterNeha के चौथे सीजन में खुलासा करते हुए मलाइका ने कहा कि शुरुआत में उन्हें डार्क स्किन कैटेगरी में रखा जाता था, और उस वक्त इस चीज़ को लेकर पक्षपाती रवैया अपनाया जाता था. लोग डार्क स्किन और फेयर स्किन के बीच भेदभाव करते थे.


बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्किन कलर को लेकर काफी पक्षपात होता रहा है. इस बात से कई लोग परेशान हैं. इसी श्रेणी में तनिष्ठा चटर्जी का नाम भी शामिल है. 2016 में तनिष्ठा की कलर्स टीवी पर आने वाले एक शो को लेकर आलोचना की गई थी. उस वक्त तनिष्ठा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा था कि वो इस चीज को लेकर आश्चर्यचकित थीं कि सिर्फ एक चीज़ जिसकी वज़ह से उनकी आलोचना की गई वो उनका स्किन टोन (त्वचा का गहरा रंग) था. उन्होंने कहा कि शुरुआत में वो ये जानने की कोशिश में लगी रही कि क्या कुछ और है जिसकी वज़ह से उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ेगा, लेकिन वो सब व्यर्थ था.


Image result for malaika arora hot

Related image

Image result for malaika arora hot

Image result for malaika arora hot

इसके अंतर्गत नंदिता दास, अभय देओल जैसे सेलिब्रिटीज को भी कई जगहों पर अपने सहयोगियों से इसी तरह की आलोचना झेलनी पड़ी, क्योंकि वो किसी फेयरनेस प्रोडक्ट के विज्ञापन से जुड़े थे. नंदिता दास ने इंडस्ट्री में त्वचा के गहरे और गोरे रंग के प्रति फैले पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ एक कैंपेन भी शुरु की थी, जिसका नाम ‘डार्क इज़ ब्यूटीफुल’ था.



Also Read:
BiggBoss13: सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुआ धोखा, शहनाज ने गेम खेलकर बनाई नई टीम


एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने चैट में शो में मलाइका अरोड़ा से इस बारे में भी सवाल पूछा कि वो अर्जुन कपूर से अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बार सोशल मीडिया ट्रोल्स का शिकार हुई हैं, ऐसे में वो इन सबका कैसे सामना करती हैं. इस बारे में मलाइका कहती हैं कि “मुझे इन सबसे फर्क नहीं पड़ता मैं इससे खराब शब्दों में भी इस बात को बयां कर सकती हूं.ये सब सोचकर सिर्फ एक बाद दिमाग में आती है, मुझे उन लोगों के लिए बुरा लगता है जो इस तरीके की बातें करते हैं या ऐसे पेश आते हैं”. मलाइका ने आगे कहा कि जो लोग इस तरह की बातें अगर किसी के लिए करते हैं उनका दिमाग सही नहीं होता. अगर कोई भी नॉर्मल इंसान होगा वो किसी को खराब या नीचा दिखाने की कोशिश क्यों करेगा.


Also Read: सनी लियोनी के गाने ‘बतियां बुझा दो’ ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा, वीडियो में दिखा जबरदस्त अंदाज


Also Read:मॉल में झाड़ू लगाती दिखीं जसलीन मथारू, आखिर क्या है इस Video Viral का सच


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )