25 मई को फिल्म जगत के मशहूर निर्देशक करण जौहर का 50वां जन्मदिन था. ऐसे में लगभग पूरी इंड्रस्ट्री करण की पार्टी में पहुंची थी. इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा ने भी शिरकत की. जहां मलाइका अरोड़ा फिर एक बार ट्रोलिंग का शिकार हो गईं. दरअसल, करण की पार्टी में मलाइका नियॉन ग्रीन ब्लेज़र और मैचिंग शॉर्ट्स में देखी गईं. यूं तो पार्टी थीम के हिसाब से मलाइका बेहद शानदार दिखाई दीं, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये बिंदास अंदाज पसंद नहीं आया. यूजर्स उनके आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मलाइका के फोटोज और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं.
बोल्ड और सिजलिंग अंदाज में दिखीं मलाइका
जानकारी के मुताबिक, करण जौहर ने 25 मई को अपना 50वां जन्मदिन (Karan Johar’s 50th Birthday Party) सेलिब्रेट किया. पार्टी में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक में पहुंचीं. लेकिन इन सबमें सबसे बोल्ड और सिजलिंग अंदाज मलाइका का दिखा. मलाइका पार्टी में न्योन ग्रीन कलर के लूज ब्लेजर और शॉर्ट्स में दिखीं, जिसको उन्होंने रिवीलिंग ब्रालेट के साथ टीम अप किया. मलाइका का ये लुक वाकई में सेंशुअस है.
एक्ट्रेस ने अपने न्योन आउटफिट के साथ डार्क पिंक कलर की बैलीज कैरी करके अपने लुक को ग्लैम टच दिया. मलाइका ने अपने लुक को हैवी सिल्वर नेकपीस और सिल्वर शिमरी नेकपीस कैरी करके खास बनाया. वे इस लुक में सुपर ग्लैमरस लग रही हैं. अपने आउटफिट में वह बेहद कमाल की दिखाई दीं. उन्होंने भले ही पार्टी में नामचीन सितारों का दिल जीत लिया हो,लेकिन वह सोशल मीडिया यूजर्स को इम्प्रेस करने में नाकाम दिखीं.
लोगों ने किया ट्रोल
एक्ट्रेस के फैंस को उनका अंदाज काफी पंसद आ रहा है. लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो मलाइका को उनके बोल्ड लुक और ड्रेसिंग के लिए ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कपड़ों का घटिया सिलेक्शन. एक दूसरे यूजर ने लिखा- टॉप पहनना भूल गई. एक अन्य यूजर ने लिखा- इन्हें म्यूजियम में रखो. एक ने तो लिखा कि -मलाइका का आउटफिट सबसे थर्ड क्लास का है.
Also Read : ‘मेरे घर में 11 महीनों से गैर मर्द रह रहा है’, पत्नी निशा रावल पर करण मेहरा ने लगाए कई संगीन इल्जाम