पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को 14 भाषाएं आती हैं..ऐसा हम नहीं कह रहे ये कहना खुद ममता बनर्जी का है. दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों बंगाल सीएम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा कर रहीं हैं कि उन्हें 14 भाषाएं आती हैं. ममता बनर्जी के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
क्या है वायरल वीडियो में ?
वायरल वीडियो में ममता बनर्जी कहती हैं, “मैं गुजराती बोल सकती हूँ. जब मैं वियतनाम गई थी तो मैंने वियतनामी सीखी थी. मुझे रूस तीन बार जाने के बाद थोड़ी-थोड़ी रूस भाषा भी आती है. मैं नागालैंड की भाषा जानती हूँ, वहाँ मैंने लंबे समय काम किया. मुझे मणिपुरी आती है, आसामी आती है, ओडिया, पंजाबी, मराठा, बंगला भी पता है. मैं हिंदी, उर्दू, गोरखा, नेपाली भी जानती हूँ, लेकिन मैंने कभी ये सब दर्शाया नहीं.”
वायरल वीडियो पर मजे लेते हुए बीजेपी के युवा नेता, सोशल मीडिया के पश्चिम बंगाल किसान मोर्चा के राज्य संयोजक अक्षय सिंह (Akshay Singh) ने कहा की इतनी जानकारी तो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को भी नहीं है जितनी ममता बनर्जी के पास है, और साथ उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी में दो प्रतिभाएं हैं. पहली पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को मारना वहीं दूसरी शारदा और अम्फान के पैसों को लूटना.
बता दें कि पीएम मोदी ने हाल में ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान बांग्ला भाषा में एक बात बोली थी. इसके बाद ममता बनर्जी ने एक प्रेस वार्ता रखी और कहा कि मैं गुजराती बोल सकती हूं, जब मैं वियतनाम गई थी तो मैंने वियतनामी सीखी थी. तीन बार रूस जाने के बाद थोड़ी-थोड़ी रशियन भाषा भी आती है. मैं नागालैंड की भाषा जानती हूं, वहां मैंने काफी समय तक काम किया. मुझे मणिपुरी आती है, असमी आती है, ओड़िया, पंजाबी, मराठा, बांग्ला भी आती है. मैं हिंदी, उर्दू, गोरखा, नेपाली भी जानती हूं, लेकिन मैंने कभी ये सब दिखाने का प्रयास नहीं किया.
Also Read: अलीगढ़: हिंदू युवती को लेकर शादी करने कोर्ट पहुंचा था मुस्लिम युवक, लोगों ने कर दी धुनाई
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )