वाराणसी में दिखा ममता बनर्जी का विरोध, CM ने सीढ़ियों पर बैठकर देखी गंगा आरती, नहीं की पूजाबुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वाराणसी पहुंची थी। इस दौरान बीजेपी समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। जवाब में ममता समर्थकों ने भी नारे लगाए। इससे, नाराज ममता घाट की सीढ़ी पर ही बैठ गईं। हालांकि, उनका आरती में बैठकर देखने का इंतजाम था, लेकिन विरोध से नाराज ममता बनर्जी ने सीढ़ियों पर बैठकर अपना नाराजगी जाहिर की। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद उन्होंने आरती भी नहीं की न पूजा की।
दूसरी बार यूपी पहुंची ममता बनर्जी
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में भाजपा को पटखनी देने वाली तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) अध्यक्ष ममता बनर्जी यूपी चुनाव को लेकर दूसरी बार पहुंची। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी में भाजपा को टक्कर देने की योजना तैयार की है। वाराणसी दशाश्वमेध घाट में आरती स्थल पर ममता बनर्जी के पहुंचते ही बीजेपी के समर्थक ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाने लगे।
जमकर हुई नारेबाजी
ममता बनर्जी के समर्थक भी ममता दीदी का नारा लगाने लगे। दोनों के समर्थकों के बीच में नारेबाजी हुई। इससे, नाराज ममता घाट की सीढ़ी पर ही बैठ गईं। हालांकि, उनका आरती में बैठकर देखने का इंतजाम था, लेकिन विरोध से नाराज ममता बनर्जी ने सीढ़ियों पर बैठकर अपना नाराजगी जाहिर की। वो पूजा करने के लिए भी आगे नहीं बढ़ीं। वहीं दूसरी तरफ भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )