राहुल गांधी ने लगाए आरोप, ममता बनर्जी बोलीं- ‘वह अभी बच्चे हैं’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘वह अभी बच्चे हैं.’ इसके अलावा उन्होंने राहुल के न्यूनतम आय के वादे पर टिप्पणी करने से भी इनकार कर दिया. ममता ने कहा, ‘उन्होंने जो कुछ भी महसूस किया है, वह कहा है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी. वह बच्चे हैं. मैं इसके बारे में क्या कहूंगी?’


दरअसल पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल के मालदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, ‘आपने सालों लेफ्ट को देखा, फिर आपने ममता जी को चुना. जो अत्याचार लेफ्ट के समय होता था, वही अत्याचार ममता जी के समय में हो रहा है. उस समय एक संगठन के लिए सरकार चलाई जाती थी, आज एक व्यक्ति के लिए चलाई जाती है.’


राहुल ने पिछले हफ्ते माल्दा में एक चुनावी रैली में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं.उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि बंगाल में कोई बदलाव नहीं हुआ और ममता के कार्यकाल में राज्य में कोई विकास नहीं हुआ.


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, ‘हर रोज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गला दबाया जा रहा है और पीटा जा रहा है. मैं सिद्धांत की राजनीति के लिए लड़ने वाले सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे कांग्रेस और उसकी विचारधारा के लिए लड़ाई जारी रखें, डरें नहीं. मैं आपके साथ हूं. हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे. उसके बाद आप देखेंगे कि क्या होता है. हम बंगाल में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा, करेंगे. मैं अपने पार्टी कार्यकताओं से वादा करता हूं कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हम संघर्ष जारी रखेंगे.


Also Read: Video: जब सरेआम फूट-फूटकर रोने लगीं आगरा से कांग्रेस प्रत्याशी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )