यूपी के पुलिस विभाग में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है, जिस वजह से पुलिस विभाग सुर्खियों में आ जाता है. हाल ही में कुछ ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने बार बार पुलिस कमिश्नर को कॉल किया था. उसने बताया कि वो वह प्रमुख सचिव के पद पर तैनात आईएएस संजय प्रसाद बोल रहा है. 3 बार एक ही नंबर से CUG पर कॉल किया गया और कहा गया कि पुलिस कमिश्नर से बात कराओ. पुलिस ने जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, एक नशे की हालत में खुद को सीएम योगी आदित्यनाथ का पर्सनल सेक्रेटरी बताते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से बात करने की जिद पर अड़ा था. आरोपी ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के सीयूजी नंबर पर कॉल करते हुए कहा कि “मैं संजय प्रसाद पीएस सीएम योगी आदित्यनाथ बोल रहा हूं”.
हालांकि जब भी कॉल किया गया तब फोन पुलिस कमिश्नर के पीआरओ संजय कुमार सिंह के पास था. कॉल करने वाले युवक ने खुद को प्रमुख सचिव संजय प्रसाद बताते हुए सीपी से बात कराने को कहा. पीआरओ को कॉलर पर शक हुआ तो यह बात पुलिस कमिश्नर को बताई गई.
गांव में मिली युवक की लोकेशन
शक होने पर जांच कराई गई तो पता चला कि प्रमुख सचिव संजय प्रसाद की तरफ से कोई भी कॉल नहीं किया गया. इसके बाद तत्काल पुलिस कमिश्नर के पीआरओ ने कोतवाली 39 में मुकदमा दर्ज कराया और आरोपी को नोएडा के गांव छलेरा गिरफ्तार कर लिया गया. कॉल करने वाले युवक का नाम कुलदीप है और वह पेशे से एक चालक है.
Also Read : IPS Transfer in UP: योगी सरकार ने 11 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट