मुरादाबाद: लड़की को तमंचे पर डिस्को कराना युवक को पड़ा भारी, SSP के आदेश पर हुआ गिरफ्तार

आज-कल युवाओं के सिर पर टिक टॉक पर वीडियो बनाने का जूनून बढ़ा हुआ है. इसी का नतीजा है कि युवा सिर्फ वीडियो बनाने में लगे हैं फिर चाहे वह तरीका सही हो या गलत. ताजा मामला मुरादाबाद (Moradabad) का है, जहाँ टिक टॉक पर वीडियो बनाकर वायरल करना एक युवक को भारी पड़ गया है. एसएसपी ने वायरल वीडियो पर स्वत: संज्ञान लिया और युवक को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए. जिसके बाद युवक को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किये गये हैं.


एसएसपी ने मामले का लिया संज्ञान

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद (Moradabad) के मैनाठेर थाना क्षेत्र के ललवारा गांव के रहने बिलाल नाम के युवक ने एक वीडियो बनाया था. जिसमे वह टिक टॉक पर अपलोड वीडियो में तमंचा हाथ में लिए डांस करता नजर आ रहा था. यह वीडियो सोशल मीडिया में जब तेजी से वायरल हुआ. लोगों ने इतना शेयर किया कि मामला एसएसपी अमित पाठक तक जा पहुंचा.


Also Read : मुज़फ्फरनगर : ऑनड्यूटी सड़क हादसे का शिकार हुए हेड कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम


एसएसपी ने मामला संज्ञान में लेने के बाद थाना स्तर पर जाँच के आदेश दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने बिलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बिलाल से पूछताछ कर देशी तमंचे को लेकर जानकारी हासिल कर रही है.


Also Read : गोरखपुर: प्रेमिका के साथ होटल में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया पेशी पर गया हत्यारोपी, साथ देने वाले तीनों सिपाही हुए सस्पेंड


केस हुआ दर्ज

मुरादाबाद के मैनाठौर कोतवाल ने बताया कि आरोपी को ललवारा तिराहे से गिरफ्तार किया गया था. वहीँ उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद किये गये हैं. फ़िलहाल पुलिस उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में चालान करके उसको कोर्ट में पेश करेगी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )