भदोही: सिरफिरे युवक ने पुलिस कांस्टेबल पर किया चाकू से हमला

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने जीआरपी के सिपाही पर चाकू से हमला कर दिया। हाथ में चाकू और लाठी लिया यात्री स्टेशन पर हंगामा कर रहा था, जिसे पकड़ने के दौरान यात्री ने सिपाही के पैर में चाकू मार दिया।


सिपाहियों ने किया था पकड़ने का प्रयास

इसके बाद जीआरपी के जवानों ने यात्री को बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह व्यक्ति सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में चाकू लेकर हंगामा कर रहा था, जिसे यात्रियों ने ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर उतारा था। ट्रेन से उतरने के बाद यात्री ने ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी जमकर हंगामा शुरू कर दिया


Also Read: लखनऊ पुलिस ने व्‍यापारी के घर में डाली डकैती, 2 दरोगा सस्पेंड, 5 अन्य पर केस दर्ज


स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को भी इस व्यक्ति ने बहुत परेशान किया। इसके बाद जीआरपी के सिपाहियों ने जब इसे पकड़ने का प्रयास किया तो इस सिरफिरे व्यक्ति ने मनोज कुमार नाम के सिपाही पर चाकू से हमला कर दिया।


Also Read: आधी रात को लेडीज टॉयलेट में झांक रहा था सिपाही, फिर महिला ने किया कुछ ऐसा…


घायल सिपाही को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार युवक के पास से चाकू, कुछ रुपये और ट्रेन की टिकट मिली है। जीआरपी की पकड़ में आया व्यक्ति नशे में था या फिर इसका मानसिक संतुलन सही नहीं है, इसकी जांच की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )