उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस टीम पर जानलेवा हमले की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बयान दर्ज करा के लौट रहे सिपाहियों की रास्ते में एक युवक से कहासुनी हो गई। इस पर युवक इतना भड़क गया कि उसने धारदार हथियार से सिपाहियों पर ही हमला कर दिया। इस हमले में एक सिपाही की हालत काफी गंभीर है जबकि की हालत स्थिर है। फिलहाल आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पुलिस लाइन में तैनात सिपाही मासूम अली सीओ खड्डा के कार्यालय में बयान दर्ज कराने आए थे। लगभग साढ़े बारह बजे बाइक से वापस लौट रहे थे। खड्डा कस्बे के सुभाष चौक के आगे टेलीफोन एक्सचेंज के पास पहुंचकर किसी वजह से रुक गए। तभी एक युवक पहुंचा और कुछ कहासुनी के बाद उनके गले पर धारदार हथियार (बकुआ) से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस जानलेवा हमले के बाद मासूम अली घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। वर्दी पहने पुलिसकर्मी पर हमला देख लोगों में भगदड़ मच गई। हमलावर बगल के कांशीराम आवास के पास पहुंच हथियार लहराते हुए तांडव करने लगा। भय के मारे लोग नजदीक नहीं फटक रहे थे। घायल पड़े सिपाही को पत्रकार प्रभात तिवारी बाइक से तुर्कहां सीएचसी लेकर पहुंचे।
दोनों घायलों को किया गया रेफर
इस बीच सुभाष चौक पर मौजूद होमगार्ड मौके पर दौड़ पड़े, लेकिन भय के कारण आगे नहीं बढ़ पाए। सूचना पर एसआई पीके सिंह सिपाहियों के साथ पहुंचे। हमलावर कांशीराम आवास में चला गया गया। पुलिस वाले जैसे ही पकड़ने की कोशिश किए, तभी हमलावर ने हमला कर सिपाही प्रेमनरायन वर्मा को घायल कर दिया। इसके बाद लोगों के सहयोग से उसे पकड़ा गया। दोनों घायल सिपाहियों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।