Video: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ झा ने की सरेआम गुंडागर्दी, युवक को डंडे से पीट-पीटकर किया अधमरा

दिल्ली की किराड़ी विधानसभा से पिटाई का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक सख्श लाडी से एक युवक को बेरहमी से पीटता दिख रहा है. पिटाई करने वाला युवक कोई और नहीं बल्कि वहां की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी का नेता सौरभ झा है. सौरभ किराड़ी विधानसभा के विधायक ऋतुराज झा के प्रतिनिधि हैं.

 

यहाँ सबसे हैरानी की बात है कि पुलिस इस पिटाई का तमाशा देखती रही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूरा मामला छड पूजा के दिन 14 नवंबर का है. जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक का नाम विकास है.

 

https://youtu.be/jGCryjBSyps

 

आप नेता ने मांगे 25 लाख रुपये 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित युवक के भाई पर 2 वर्ष पूर्व महिला से छेड़खानी का केस दर्ज हो गया था, जिसके समझौते के लिए वो अपनी माँ के साथ किराड़ी विधानसभा के विधायक ऋतुराज झा के प्रतिनिधि सौरभ झा  के पास गए थे. सौरभ झा ने मामले को रफा-दफा कराने के लिए 25 लाख रुपए की मांग कर डाली जिसे विकास की माँ ने देने से इंकार कर दिया.

 

पीड़ित की माँ के अनुसार इंकार सुनकर सौरभ आग बगूला हो गया और एक डंडा निकालकर लाया जिससे बेरहमी से सौरभ की पिटाई करने लगा. इतना ही नहीं परिवार का ये भी आरोप है कि सौरव झा ने विकास के पिता की भी पिटाई की है, जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं.

 

Also Read: सिद्धू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अब अपनी ही सरकार के 3 मंत्रियो ने माँगा इस्तीफ़ा

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )