मैनपुरी : थाने के अन्दर युवक ने कांस्टेबल पर बरसाए मुक्के, महिला सिपाही को भी दिया धक्का

यूपी के मैनपुरी जिले में एक पुलिस स्टेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक पुलिसकर्मियों पर ही हमला करता दिखाई दे रहा है. उसने सिपाही को दनादन मुक्के मारे. बीचबचाव करने आई महिला सिपाही को भी धक्का दे दिया. थाने में सिपाही से मारपीट का वीडियो किसी ने बना लिया. जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के कटरा समान निवासी मुकेश चंद तिवारी ने 28 मई 2019 को अपनी बेटी दिव्या की शादी फर्रुखाबाद निवासी विष्णु के साथ की थी. इसी बीच दिव्या ने एक बच्ची आरोही को जन्म दिया. दिव्या के भाई उत्तम तिवारी ने बताया कुछ दिन तो पारिवारिक हिसाब किताब सही चला, उसके बाद उसकी बहन को परेशान किया जाने लगा. बहन के ससुर की मृत्यु से पूर्व ही उनके बहनोई के बड़े भाई ने सारी जमीन जायदाद अपने नाम करा ली थी. इसके बाद उनकी बहन को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट की जाने लगी.. इसकी लगभग 7 बार पंचायत कराई, लेकिन बात नहीं बनी.

थाने में दोनों पक्षों के बीच नहीं बना समझौते पर बात इसके बाद परिजनों ने 10 जून को महिला थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है, उसके बाद समझौता करने का दबाव बनाया जाने लगा. 4 जुलाई को थाने में फिर बुलाया गया था, जिस पर यह सभी लोग वहां पहुंचे थे लेकिन वहां बात नहीं बनी.

उत्तम ने बताया कि फिर हम लोग अपने घर चले आए थे, उसके बाद क्या हुआ यह हम नहीं जानते. इसके बाद युवक विष्णु ने किसी बात को लेकर अपना आपा खो दिया और पुलिसकर्मी से भिड़ गया. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसपी ने दी जानकारी

मामले पर SSP मैनपुरी मधुवन कुमार ने बताया कि, उस युवक को घरेलू हिंसा की एक शिकायत पर बुलाया गया था और उसने अचानक पुलिस थाने के अंदर एक पुलिस अधिकारी से मार पीट करने लगा. हालाँकि उसके परिवार के लोगों ने कहा है कि, वह मानसिक बीमारी के मरीज हैं, अगर वे सहायक दस्तावेज पेश करते हैं तो हम उन्हें जरुर कार्रवाई करते समय ध्यान में रखेंगे. फिलहाल आरोपित गिरफ्तार है और हिरासत में ले लिया गया है.

Also Read : Zee News के एंकर को गिरफ्तार करने के लिए आपस में भिड़ीं 3 जिलों की पुलिस, गाजियाबाद में देखने को मिला फिल्मी सीन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )