बागपत : दारोगा को गृह मंत्रालय की हेकड़ी दिखाना पड़ा भारी, ट्रिपलिंग करने पर युवकों का कटा 2500 का चालान

आज कल यूपी के सभी शहरों में यातायात माह चल रहा है. ऐसे में पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखे हैं. जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. मामला बागपत जिले का है, जहां चौक पर ट्रिपलिंग कर रहे तीन युवकों को दरोगा ने रोक लिया और ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागज मांगे. जिस पर बाइक सवार एक युवक ने गृह मंत्रालय की हेकड़ी दिखाई और फोन पर किसी व्यक्ति से बात करने का दबाव बनाया. युवक की अकड़ देखते हुए दारोगा ने उसका चालान काट दिया.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बागपत के राष्ट्र वंदना चौक से शुक्रवार की सुबह एक बाइक पर तीन युवक बिना हेलमेट लगाए गुजर रहे थे. यातायात दरोगा रोशन लाल उन्हें रोककर उनका चालान काटने लगे. तभी बाइक पर सबसे पीछे बैठा युवक बोला रुको मैं गृह मंत्रालय से हूं और आप कमांडेंट साहब से बात कर लो. युवक ने स्टाफ की शर्म करने के लिए कहा.

लोगों ने की दारोगा की सराहना

जिस पर दरोगा रोशन लाल ने सभी के लिए यातायात नियम बराबर होने और उनका पालन करने की बात कहते हुए तीन सवारी बैठाने पर एक हजार, लाइसेंस न दिखाने पर एक हजार व हेलमेट नहीं लगाने पर 500 रुपये का चालान काट दिया. लोगों ने ये देखकर दारोगा के काम की सराहना की.

Also Read : IPS Transfer in UP: योगी सरकार ने 11 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )