उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले अब इस कदर मजबूत हो गए हैं कि अब वो पुलिसकर्मियों तक को धमकी देने से बाज नहीं आते। मामला मुरादाबाद का है, जहां पहले तो दबंग ने सिपाही की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। जिसके बाद अब उसे फोन करके गोली मारने की धमकी भी दी। इन सब बातों से परेशान होकर सिपाही ने सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित सिपाही मुरादाबाद में कांठ के खिरियाहीर गांव का रहने वाला है। सिपाही अरुण कुमार रिट सैल में तैनात है, जिस वजह से उसके गांव में जमीन की देखभाल ताऊ के बेटे करते हैं। सिपाही के गांव में कुछ दबंगों का बोलबाला है। नेत्रपाल पुत्र पूसेलाल दबंगई के बल पर सिपाही की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर चुका है।
इतना ही नहीं पीड़ित सिपाही के ताऊ के बेटों ने जब आरोपी का विरोध किया तो उसे धमका दिया। सिपाही अरुण कुमार ने भी उससे बात करके जमीन कब्जा करने का विरोध जताया था। विरोध करने पर मोबाइल पर मुझे भी धमकी दी। फर्जी केस लगवाकर जेल भी भिजवाने की बात कही।
पीड़ित सिपाही ने की शिकायत
इस बात से परेशान होकर अब पीड़ित सिपाही ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद ही सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया। अफसरों का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )