उत्तर प्रदेश में लोगों की सुरक्षा के लिए तरह तरह के अभियान यूपी पुलिस तरह तरह के अभियान चलाती है। पर, कई जगह विभाग की महिलाएं ही सुरक्षित नहीं है। मामला गोंडा जिले का है, जहां एक युवक ने महिला सिपाही के नाम से फेक आईडी बनाकर उसे अश्लील ग्रुप में जोड़ दिया। मामले में एसपी के निर्देश पर महिला सिपाही की तरफ कोतवाली करनैलगंज में आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
ये है मामला
अमर उजाला अखबार के मुताबिक, गोंडा जिले में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई। कहा कि कई दिनों से उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति कॉल करके अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहा है। कॉल करने वाले से महिला सिपाही ने जब पूछा कि उसका मोबाइल नंबर कहां से मिला तो कॉल करने वाले ने बताया कि फेसबुक पर बने एक ग्रुप पर उसके नंबर की आईडी डाली गई थी।
महिला सिपाही ने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया। बाद में दूसरा नंबर ले लिया। कुछ दिन बाद उस नंबर पर अश्लील कॉल आने लगी। उसने फेसबुक पर देखा तो दो महिलाओं के नाम से एक अश्लील ग्रुप पर उसकी आईडी व नंबर डाला गया था।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
एसपी ने मामले की जांच साइबर सेल से कराई तो पता चला कि फेक आईडी थाना करनैलगंज में नियुक्त सिपाही रविंद्र रावत ने बनाकर महिला सिपाही का नंबर डाला है। महिला सिपाही ने बताया कि शुक्रवार की रात कोतवाली से अपने रूम पर जा रही थी। तभी आरोपी सिपाही रविंद्र रावत ने उसे रोक लिया और शिकायत वापस लेने को कहा। शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी। सिपाही की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
Also Read: रामपुर उपचुनाव: लोकसभा उपचुनाव में सपा के गढ़ को भेद चुकी भाजपा विधानसभा में भी कमल खिलाने को बेताब
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )