मुरादाबाद: महिला थाना प्रभारी का बनाया Video, रुपए नहीं मिलने पर दी वायरल करने की धमकी, आरोपी परवेज गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 

हाल ही में यूपी पुलिस के पुलिसकर्मियों के रील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसके बाद डीजीपी डीएस चौहान ने सख्त आदेश जारी करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके लगातार नए नए वीडियो वायरल होते रहे। इसी बीच अब एक मुरादाबाद की थाना प्रभारी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने कहा था कि ये वीडियो उनके द्वारा नहीं बनाया गया। अब जब जांच हुई तो ये बात सच साबित हुई। जिसके बाद थाना प्रभारी की तरफ से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। आइए आपको बताते है क्या है पूरा मामला।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद की महिला थाना प्रभारी दीपा त्यागी ने बताया कि बीस अक्तूबर को वह सीसीएनएस कक्ष से अपने केबिन में जा रही थीं। इसी दौरान परवेज और उसके साथी ने वीडियो बना ली थी। इसके बाद परवेज अंसारी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच हजार रुपये की मांग की। 27 अक्तूबर को परवेज अंसारी और उसका साथी दोबारा महिला थाने पहुंचा और उसने दीपा त्यागी से फिर से रुपयों की मांग की।

जब थाना प्रभारी ने रुपये देने से इनकार किया तो वीडियो को एडिट कर उसमें फिल्मी गाने और डॉयलाग लगा दिए। इसके बाद उसे यूट्यूब चैनल पर पोस्ट कर दिया। इसके अलावा ट्विटर पर पोस्ट किया। जिसके बाद से लोगों ने थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। जिसके बाद ही मामले में जांच बैठाई गई, तब हकीकत का खुलासा हुआ। महिला थाना प्रभारी दीपा त्यागी ने सिविल लाइंस थाने में परवेज अंसारी और उसके साथी के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 506 और आईटी एक्ट 67 में केस दर्ज कराया है।

जेल भेजा गया आरोपी

मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आरोपी परवेज अंसारी निवासी मोहल्ला डेहरिया को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस पूछताछ में कबूला है कि वीडियो उसके द्वारा ही बनाई थी। इसके बाद उसने अपने साथी के साथ मिलकर वीडियो एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। फिलहाल आरोपी को जेल भेजा गया है।

Also read: आगरा: शराब पीकर सिपाही ने जमकर काटा बवाल, लोगों से की मारपीट

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )