यूपी के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के आर्मी कैंट गेट के सामने पुलिस और होमगार्ड के जवानों को एक युवक को रोकना भारी पड़ गया। युवक ने आर्मी गेट के सामने ही पुलिस और होमगार्ड के जवानों के साथ बहस की और होमगार्ड के जवान को कई एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये है मामला
जानकरी के मुताबिक, फतेहगढ़ मिलेट्री चौराहे पर डियूटी कर रहे होमगार्ड से युवक उस समय भिड़ गया, जब उसे रोककर पूछताछ की। इसी दौरान वह होमगार्ड पर हमलावर हो गया और उसकी पिटाई शुरु कर दी। जब तक होमगार्ड कुछ समझ पाता, तब तक उसने दो तीन थप्पड़ जड़ दिये। इस दौरान दूसरा साथी बचाने का प्रयास करने लगा, तभी वहां से गुजर रहे दो सैनिक घटनास्थल पर आ गये और जब युवक नहीं माना, तो जवाब में उसकी पिटाई कर दी।
फर्रुखाबाद
ई रिक्शा चालक ने दबंगई दिखाते हुए होमगार्ड पर बरसाए थप्पड
होमगार्ड को पीटता देख सेना के सैनिकों ने आकर बचाया
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मिलेट्री कैंट गेट के सामने का मामला, वीडियो वॉयरल pic.twitter.com/alX0ZEf3sD
— PTC News (@PTCNewsUP) December 28, 2022
टोकने पर की मारपीट
इस दौरान तमाशबीन लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक के चले जाने के बाद होमगार्ड ने बताया कि वह हेलमेट नहीं लगाया। रोककर केवल उससे हेलमेट के लिए पूछा। इतने में वह गालियां देने लगा और मारपीट कर दी।
Input- Abhishek Gupta
Also Read : कानपुर: बुजुर्ग पिता ने लगाए गंभीर आरोप, IG से बोले- मेरे बेटे के हत्यारों को बचा रहीं SP चारू निगम