फतेहगढ़ : बीच सड़क युवक ने होमगार्ड को पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यूपी के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के आर्मी कैंट गेट के सामने पुलिस और होमगार्ड के जवानों को एक युवक को रोकना भारी पड़ गया। युवक ने आर्मी गेट के सामने ही पुलिस और होमगार्ड के जवानों के साथ बहस की और होमगार्ड के जवान को कई एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये है मामला

जानकरी के मुताबिक, फतेहगढ़ मिलेट्री चौराहे पर डियूटी कर रहे होमगार्ड से युवक उस समय भिड़ गया, जब उसे रोककर पूछताछ की। इसी दौरान वह होमगार्ड पर हमलावर हो गया और उसकी पिटाई शुरु कर दी। जब तक होमगार्ड कुछ समझ पाता, तब तक उसने दो तीन थप्पड़ जड़ दिये। इस दौरान दूसरा साथी बचाने का प्रयास करने लगा, तभी वहां से गुजर रहे दो सैनिक घटनास्थल पर आ गये और जब युवक नहीं माना, तो जवाब में उसकी पिटाई कर दी।

टोकने पर की मारपीट

इस दौरान तमाशबीन लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक के चले जाने के बाद होमगार्ड ने बताया कि वह हेलमेट नहीं लगाया। रोककर केवल उससे हेलमेट के लिए पूछा। इतने में वह गालियां देने लगा और मारपीट कर दी।

Input- Abhishek Gupta

Also Read : कानपुर: बुजुर्ग पिता ने लगाए गंभीर आरोप, IG से बोले- मेरे बेटे के हत्यारों को बचा रहीं SP चारू निगम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )