प्रयागराज: बीच रास्ते सिपाही को रोक युवकों ने बोले अपशब्द, थप्पड़ भी जड़ा, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में युवती से छेड़छाड़ के विरोध में पिता की हत्या मामले में बड़ा खुलासा सामने आ रहा है. पीड़ित युवती ने बताया कि मुख्य आरोपी गौरव शर्मा समाजवादी (SP leader Gaurav Sharma) पार्टी से संबंध रखता है, युवती के मुताबिक 16 जुलाई 2018 को गौरव शर्मा ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी की थी. मामले में गौरव को 15 दिन की जेल भी हुई थी. इसके अलावा ये सामने आया है कि गौरव शर्मा किसान पंचायत भी आयोजित कराता था, 3 मार्च को भी वो एक पंचायत कराने जा रहा है, जिसमें अखिलेश यादव के शामिल होने की बात कही जा रही है.


पीड़िता ने बताया कि सोमवार को पापा खेत में आलू खुदवा रहे थे, वहीं हम लोग भी पहुंच गए तब वहां गौरव शर्मा आया और उसने फिर मेरे साथ बदतमीजी की, तभी पापा वहां आ गए और उसे लताड़ कर भगा दिया. युवती ने बताया कि फिर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे करीब गौरव अपने कुछ साथियों के साथ आया और पापा को गोलियों से भून दिया. युवती ने बताया कि गौरव उसे केस वापस लेने की धमकी देता था. पीड़िता ने बताया कि गौरव शर्मा समाजवादी पार्टी का नेता है, अपने प्रभाव का रौब दिखाता है.


वहीं मुख्य आरोपी गौरव शर्मा की कई तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें वह समाजवादी पार्टी के लिए काम करता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि गौरव अपने नाम आगे सौंगरा गौरव सौंगरा और रूद्राक्ष पंडित भी लिखता है. बताया जा रहा है कि गौरव किसान पंचायत आयोजित कराता है. इसकी तस्दीक उसके फेसबुक एकाउंट से भी होती है. 27 फरवरी को गौरव ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें उसने 3 मार्च को टप्पल में विशाल किसान महापंचायत आयोजन करने की बात लिखी है. पोस्ट के मुताबिक 3 मार्च को सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी किसान रैली में शामिल होंगे.


जानें पूरा मामला ?

पुलिस के मुताबिक घटना हाथरस के ससनी इलाके के नौजपुरा गांव की है. पुलिस अधिकारी के बताया कि अमरीश शर्मा नाम के शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है. इस घटना मुख्य आरोपी सपा नेता गौरव शर्मा बताया जा रहा है, उसके खिलाफ जुलाई 2018 में अमरीश शर्मा ने उनकी बेटी से छेड़खानी का केस दर्ज कराया था. आरोपी को एक महीने जेल में रहना पड़ा था लेकिन बाद में वह जमानत पर रिहा हो गया. तभी से दोनों परिवारों के बीच रंजिश थी और गौरव बदला लेने की फ़िराक में था. सोमवार शाम एक छोटी सी बहस के बाद गौरव ने उस पर अमरीश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. वहीं इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है, करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सीएम योगी ने आरोपियों पर रासुका लगाने का निर्देश दिया है.


INPUT- Sumit Sharma


Also Read: हाथरस: बेटी से छेड़छाड़ और पिता का हत्यारा निकला सपा नेता, एक आरोपी गिरफ्तार, CM योगी ने दिए NSA लगाने के निर्देश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )