यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) से थूक लगाकर रोटी सेंकने का एक बार फिर वीडियो सामने आ रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स थूक लगाकर रोटी को तंदूर में सेकते हुए नजर आ रहा है. मामला सामने आने के बाद होने हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने वीडियो में नजर आने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर उबाल देखने को मिल रहा है, इसे लेकर लोग एक खास वर्ग पर निशाना साध रहे हैं.
यूपी गाजियाबाद के लोनी में एक "मुस्लिम होटल" में थूक लगी रोटी बन रही थी, वीडियो हुआ वायरल…
कहीं भी बाहर खाने से पहले कृपया देख लें।@Uppolice pic.twitter.com/pTqjZFieVf— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) November 16, 2021
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो लोनी इलाके के बंथला फ्लाईओवर के पास स्थित ‘मुस्लिम होटल’ का बताया जा रहा है. वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए लोनी सीओ ने बताया कि रोटी पर थूक लगाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की जाएगी और दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि आगे से किसी की भी भावनाएँ आहत ना हों.
थाना लोनी क्षेत्र के एक होटल की वायरल वीडियो के संबंध में सीओ लोनी की वीडियो बाईट pic.twitter.com/bk81OUYWJT
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) November 15, 2021
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं जब थूकने का कोई वीडियो सामने आया हो, इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो आ चुके हैं. हाल ही में एक माह पहले भी यानी अक्टूबर में गाज़ियाबाद के एक ढाबे पर थूक लगा कर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल हुआ था. आरोपित का नाम तमीज़उद्दीन बताया गया था. इस संबंध में हिन्दू रक्षा दल ने पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )