यूपी के लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर मौजूद टीआई ने पीछा किया और उसे पार्क रोड चौकी के पुलिसकर्मियों की मदद से रोक लिया गया। कार की तलाशी ली गई तो अंदर इटली मेड की पिस्तौल थी। वहीं सूत्रों के मुताबिक आरोपी युवक के परिवार की महिला पुलिस अधिकारी है। जिसके कारण हजरतगंज पुलिस ने उस पर कार्रवाई नहीं की है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मंगलवार को कई वीआईपी मूवमेंट थे। गोल्फ क्लब चौराहे पर यातायात पुलिस की टीम खड़ी थी। इसी बीच एक कार सवार तेज रफ्तार से आया। उसे यातायात पुलिसकर्मी ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह उसे कुचलने की कोशिश करता हुआ निकल गया। किसी तरह पुलिसकर्मी ने कूदकर अपनी जान बचाई। यह देख सरकारी गाड़ी में मौजूद यातायात निरीक्षक ने कार सवार का पीछा किया। जिसे पार्क रोड पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की मदद से पकड़ लिया गया।
पिस्तौल हुई बरामद
उसने कार की तलाशी ली तो अंदर से एक इटली मेड पिस्तौल बरामद हुई। वहीं आरोपी को पार्क रोड चौकी की पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जिसे पुलिस हजरतगंज थाने लेकर गये। लेकिर मंगलवार को देर रात को हजरतगंज पुलिस ने पिस्तौल बरामदगी से इंकार कर दिया। वहीं टीआई ने अपनी उच्चाधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट में साफ लिखा कि कार से पिस्तौल बरामद हुई है। जिसे टीआई ने अपने कब्जे में ले लिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )