रामपुर जिले में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए लगातार पुलिस की टीमें वाहन चेकिंग कर रहीं हैं। ऐसे में सोमवार को भी हर रोज़ की तरह एसपी शगुन गौतम चेकिंग को निकले थे। तभी उन्होंने एक गाड़ी को हाथ से रुकने का इशारा किया तो चालक ने स्पीड बढ़ा कर कार भगा दी। जिसपर एसपी बाल बाल बच गए। हालांकि पुलिस टीम ने वायरलेस पर सूचना देकर कुछ ही देर में चालक को पकड़ लिया और उसके खिलाफ नियम उल्लंघन का केस दर्ज किया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम शहर भर में भ्रमण पर निकले थे। इस दौरान वह अपनी टीम के साथ शाहबाद गेट पर खड़े होकर बिना मास्क वालों के खिलाफ अभियान चला रहे थे। साथ ही वाहनों की भी चेकिंग कर रहे थे। इस बीच कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी संजीव गुप्ता का बेटा अभिषेक गुप्ता कार से वहां से गुजर रहा था।
also read: यूपी पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा कोरोना, ADG का दफ्तर सील
एसपी ने खुद रुकने का इशारा किया ताे कार चला रहे युवक ने पहले ताे कार को धीमा किया लेकिन अगले ही पल तेजी से दाैड़ा दिया। इस घटना में एसपी बाल-बाल बचे। पुलिस ने कार चालक काे गिरफ्तार कर लिया है
युवक ने मांगी माफी
इसी दौरान कार का पीछा किया गया ताे चालक कार लेकर भाग गया। पुलिस ने घटना के करीब एक घंटे बाद कार चालक काे हिरासत में ले लिया। पूरी कार की तलाशी ली गई लेकिन कार में काेई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। कार स्वामी ने अपने बेटे की गलती मानकर एसपी से छमा मांगी इसके बाद एसपी ने सिटी कोतवाली काे इस मामले की जांच सौंपी दी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )